विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2020

IIIT वडोदरा ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, 40,000 तक मिलेगी सैलरी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) वडोदरा ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन करने की अंतिम आखिरी तारीख 4 जुलाई है.

IIIT वडोदरा ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, 40,000 तक मिलेगी सैलरी
IIIT वडोदरा ने कई पदों पर भर्ती निकाली है.
नई दिल्ली:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) वडोदरा ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ दोनों के लिए है. टीचिंग स्टाफ में अलग-अलग स्ट्रीम के लिए असोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे जाने हैं, जबकि नॉन टीचिंग स्टाफ में लाइब्रेरी और अकाउंट डिपार्टमेंट में भर्ती होनी है. आवेदन करने की अंतिम आखिरी तारीख 4 जुलाई है. 4 जुलाई के बाद किसी के भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Click Here To See Notification

IIIT वडोदरा की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ग्रेड-1 और ग्रेड-2 में असोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की खाली जगह भरी जानी हैं. ये दोनों वैकेंसी पूरी तरह कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होंगी. तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा, जो वार्षिक आधार पर दो साल के लिये बढ़ाया जा सकेगा. हालांकि, रेगुलर लोगों की तरह ही इन फैकल्टी मेंबर्स को भी सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक, अभी तक वैकेंसी की संख्या तय नहीं है. जरूरत के हिसाब से वैकेंसी की संख्या तय की जाएगी. लेकिन कई स्ट्रीम में फैकल्टी की जगह खाली है. 

टीचिंग स्टाफ के लिए इन स्ट्रीम में वैकेंसी

- सॉफ्टवेयर डिजाइन एंड इंजीनियरिंग
- फॉर्मल मेथड, थियोरेटिकल कम्प्यूटर साइंस
- हाई परफॉर्मेंस कम्प्यूटिंग, कम्प्यूटर आर्किटेक्चर
- डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम और वेब टेक्नोलॉजी
- IOT, कम्प्यूटर नेटवर्क, WSN, वायरलेस नेटवर्क
- न्यूमेरिकल मेथड फॉर पीडीई
- न्यूमेरिकल ऑप्टीमाइजेशन
- साइब सिक्योरिटी, ब्लॉक चेन

इंजीनियरिंग से जुड़ी इन वैकेंसी के अलावा ह्यूमैनिटीज में इंग्लिश लैंग्वेज के विभाग में भी जगह खाली है, जहां असोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्तियां की जाएंगी. 

नॉन टीचिंग स्टाफ की वैकेंसी

फैकल्टी के अलावा नॉन टीचिंग स्टाफ में दो पोस्ट पर भर्तियां होनी हैं. सीनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट और अकाउंटेंट की पोस्ट भरी जानी है. दोनों में एक-एक वैकेंसी खाली हैं. ये वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. सीनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट की सैलरी प्रति महीने 30,000-40,000 रुपये के बीच है, जबकि अकाउंटेंट को प्रति महीने 35,000-40,000 रुपये के बीच मिलेंगे. 

कैसे करें अप्लाई

जो भी उम्मीदवार इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें इंस्टीट्यूट की वेबसाइट http://iiitvadodara.ac.in/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोग करना होगा. इसके अलावा अप्लाई करने के लिए कितनी क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस की जरूरत है इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर दी गई है. साथ ही अन्य तमाम जानकारियां भी आपको वेबसाइट पर मिल जाएंगी. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2020 है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
IIIT वडोदरा ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, 40,000 तक मिलेगी सैलरी
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com