विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

ICAI CA Result: टॉपर Anil Shah को Amish Tripathi, Devdutt Pattanaik द्वारा लिखी किताबें पढ़ना पसंद है

ICAI CA Final Result 2022: मुंबई के मीत अनिल शाह रहे पहले स्थान पर वहीं जयपुर के अक्षय गोयल और सूरत की श्रुति सांघवी दूसरे स्थान पर रही. यहां पढ़ें उनकी कहानी

ICAI CA Result: टॉपर Anil Shah को Amish Tripathi, Devdutt Pattanaik द्वारा लिखी किताबें पढ़ना पसंद है
ICAI CA Result: टॉपर Anil Shah को Amish Tripathi, Devdutt Pattanaik द्वारा लिखी किताबें पढ़ना पसंद है
नई दिल्ली:

मुंबई के 22 वर्षीय मीत शाह ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) परीक्षा में कुल 800 अंकों में से 642 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. मीत अनिल शाह ने पिछले साल एच आर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था. यह उनका CA का पहला प्रयास था और परिणाम जानने के लिए वे बहुत उत्साहित थे. सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया गया था. टॉपर्स की जानकारी और और उनकी रुचियों के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें. 

टॉप 5 Tech की सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरी, टेक में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो ये न्यूज आपके लिए है

“मैंने अच्छी तैयारी की थी और इसलिए मैं एक अच्छे रैंक की उम्मीद कर रहा था. लेकिन टॉप करना निश्चित रूप से मेरे लिए आश्चर्य की बात है, वर्तमान में अपने आर्टिकलशिप को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं जो इस महीने समाप्त होने वाला है". मीट की उसके बाद कॉरपोरेट्स के साथ काम करने की योजना है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि वह किस क्षेत्र में जाने की योजना बना रहे हैं.

इन Government Jobs में 12वीं और ग्रेजुएशन पास महिलाऐं बना सकती हैं बेहतर करियर, देखें डिटेल्स

“मैं अभी भी अपने सभी विकल्पों पर विचार कर रहा हूं. भविष्य में अपना खुद का कुछ भी शुरू करने से पहले कई विकल्प हैं, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एक्सपोजर के अवसर, और विश्वसनीय तथा जाने-माने ब्रांड्स के साथ काम का अनुभव प्राप्त करना." 

सीए टॉपर मीत अनिल शाह अपने खाली समय में पुरानी कहानियों को पढ़ना पसंद करते हैं. उन्हें अमीश त्रिपाठी, देवदत्त पटनायक जैसे लेखकों द्वारा लिखी गई विभिन्न कहानियों को पढ़ना पसंद हैं.

Sarjana Yadav: सर्जना यादव बिना कोचिंग के कैसे बनी IAS, जानिए उनके सक्सेस का फार्मूला

मीट ने कहा, वे सीए की तैयारी के दौरान, विजन सीए टॉप वाले सीए उम्मीदवारों के एक राष्ट्रव्यापी (nationwide) समूह से मिले. “जहां मुफ्त में प्रॉब्लम सॉल्विंग सेशन आयोजित किया जाता है, पुराने रैंक-होल्डर्स से बातचीत करते हैं जो सीए की तैयारी के साथ-साथ आत्मविश्वास को बनाए रखने में मदद करते हैं. मैं इसके साथ अपना जुड़ाव जारी रखूंगा,.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com