UP Police Constable Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में कांस्टेबल के 52,699 पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी. हालांकि बोर्ड ने अब तक यूपी पुलिस भर्ती 2023 के संबंध में कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के जुलाई महीने में जारी होने की संभावना है.
52,699 सिपाहियों की होगी सीधी भर्ती
— Government of UP (@UPGovt) June 20, 2023
उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती pic.twitter.com/v44YAEom5x
जैसे ही बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू किए जाने की घोषणा की जाएगी, उम्मीदवार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे. बता दें कि पहले यह भर्ती 33,757 पदों पर होनी थी, लेकिन 10 महीने तक प्रक्रिया में देरी होने के कारण अब पदों की संख्या बढ़ाकर 52,699 कर दी गई है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023: कैसे होगा चयन
-उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और प्री-मेडिकल टेस्ट (PMT) के आधार पर होगा. रिपोर्ट के अनुसार, यूपीपीआरपीबी 'हाइब्रिड' मोड में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा लेगा.
-परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एक साथ होगी. प्रश्न पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि उम्मीदवारों को प्रतिक्रियाओं को चिह्नित करने के लिए ओएमआर आंसर-शीट दिए जाएंगे.
-लिखित परीक्षा के जरिए उम्मीदवार के विभिन्न विषयों के ज्ञान और योग्यता का आकलन किया जाएगा.
-लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देना होगा.
-इस टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों के फिजिकल फिटनेस का पता लगाया जाएगा.
-अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं