IBPS RRB 2020 Admit Card: IBPS RRB ऑफिसर (स्केल II, III) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिसर (स्केल- I, II & III) और ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कॉमन भर्ती परीक्षा आयोजित करता है.
ऑफिसर स्केल II और III के चयन के लिए 18 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट पर चयन के लिए उम्मीदवारों को कई परीक्षाओं से गुजरना होगा.
IBPS ने परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट भी जारी कर दिए हैं. मॉक टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इन मॉक टेस्ट में शामिल होकर उम्मीदवार परीक्षा के लिए प्रैक्टिस कर सकते हैं.
IBPS ने परीक्षा के दिन भीड़ की समस्या से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम सेट किए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए IBPS एग्जाम हॉल के बाहर सीटिंग अरेंजमेंट की लिस्ट डिस्प्ले नहीं करेगा. परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को बैठने की जगह के बारे में जानकारी दे दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं