विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2017

IBPS Recruitment 2017: आईबीपीएस ने ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए निकाली भर्तियां

लॉ ऑफिसर, एनालिस्ट प्रोग्रामर व आईटी एडमिनिस्ट्रेटर के लिए आयु की अधिकतम सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि रिसर्च एसोसिएट के आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। 

IBPS Recruitment 2017: आईबीपीएस ने ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए निकाली भर्तियां
IBPS Recruitment 2017: आईबीपीएस ने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए निकाली भर्ती
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने लॉ ऑफिसर, एनालिस्ट प्रोग्रामर (लाइनेक्स), एनालिस्ट प्रोग्रामर (विंडो),
आईटी एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्च एसोसिएट पद भर्तियां निकाली हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई,
2017 है. योग्यता का पूरा ब्योरा इस प्रकार है - 

शैक्षणिक योग्यता 
लॉ ऑफिसर - एलएलबी एवं एडवोकेट के तौर पर बार काउंसिल में एनरोलमेंट एवं तीन वर्षीय अनुभव 

एनालिस्ट प्रोग्रामर (लाइनेक्स) - ग्रेजुएशन की डिग्री, सी लेंग्वेज या ASP.NET या लाइनेक्स प्रोग्रामिंग लेंग्वेज में
डिप्लोमा/सर्टिफिकेट एवं तीन वर्षीय अनुभव 

एनालिस्ट प्रोग्रामर (विंडो)- B.E./B.Tech/MCA (कंप्यूटर साइंस में स्पेशलाइजेशन). एवं तीन वर्षीय अनुभव 

आईटी एडमिनिस्ट्रेटर- ग्रेजुएशन डिग्री, UNIX/LINUX/ Windows/ Computer Networking में डिप्लोमा/सर्टिफिकेशन

रिसर्च एसोसिएट - कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ साइकोलॉजी/एजुकेशन/मैनेजमेंट (एच आर में स्पेशलाइजेशन) में ग्रेजुएशन 

आयु सीमा 
लॉ ऑफिसर, एनालिस्ट प्रोग्रामर व आईटी एडमिनिस्ट्रेटर के लिए आयु की अधिकतम सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है.
जबकि रिसर्च एसोसिएट के आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। 

चयन प्रक्रिया 
सबसे पहले उम्मीदवारों का ऑनलाइन लिखित टेस्ट होगा. कटऑफ आईबीपीएस अथॉरिटीज द्वारा तय की गई जाएगी.  
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. ये परीक्षाएं लिखित/ग्रुप
एक्सरसाइज/इंटरव्यू/कंप्यूटर प्रोग्रामिंग टेस्ट आदि के रूप में हो सकती हैं. 

वेतन (सालाना)
लॉ ऑफिसर - 7,94,000/-
एनालिस्ट प्रोग्रामर (लाइनेक्स)- 6,38,000/-
एनालिस्ट प्रोग्रामर (विंडो)- 6,44,000/-
आईटी एडमिनिस्ट्रेटर - 6,38,000/-
रिसर्च एसोसिएट - 7,94,000/

अन्य महत्वपूर्ण तिथियां
कॉल लेटर डाउनलोड - 18 जुलाई के बाद 
परीक्षा की संभावित तिथि - जुलाई 2017 का अंतिम सप्ताह
इंटरव्यू की तिथि - अगस्त 2017

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com