IBPS Clerk Recruitment 2020: IBPS क्लर्क 2020 भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया आज 6 नवंबर को इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा बंद कर दी जाएगी, क्योंकि क्लर्क 2020 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. इस पद पर भर्ती पाने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आईबीपीएस क्लर्क 2020 के लिए रिक्तियों की संख्या 1557 पदों से बढ़ाकर 2,557 कर दी गई है.
IBPS Clerk Recruitment 2020: Official Notification
IBPS इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में क्लर्क के पद के लिए 2,557 कर्मियों की भर्ती करेगा.
कब होगी परीक्षा?
IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 4,12 और 13 दिसबंर को आयोजित की जाएगी. इसके बाद ऑनलाइन क्लर्क मुख्य परीक्षा 28 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा जनवरी के महीने में आयोजित की जानी थी, लेकिन अब मुख्य परीक्षा को 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
योग्यता
सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवेदक के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं