IBPS Clerk 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) ने आईबीपीएस क्लर्क 2022 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पंजीकरण प्रक्रिया 1 जुलाई, 2022 से शुरू की जा रही है और 21 जुलाई, 2022 तक उम्मीदवार आवेदन करने में सक्षम होंगे. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया 6035 रिक्त पदों को भरने के लिए शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें- Byju's ने निकाले 500 कर्मचारी, कर्मचारियों ने किया 1000 हजार से ज्यादा छंटनी का दावा
प्रीलिम्स परीक्षा सितंबर 2022 में और मेंस परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें.
IBPS Clerk 2022 Vacancy: पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (स्नातक).
- भारत की या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता.
- परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है.
IBPS Clerk 2022 Vacancy: Direct link to apply here
IBPS Clerk 2022 Vacancy: चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा शामिल होगी. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए आवंटित कुल अंक 200 हैं. अनंतिम आवंटन के लिए अंकों को 100 में से परिवर्तित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं