Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officers) के 11 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जा रही हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की ऑधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
SBI SCO Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
SBI SCO Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा (Age Limit)
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है. न्यूनतम आयु 24 साल से अधिकतम 62 वर्ष है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग कम इंटरेक्शन के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्याग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन निशुल्क नहीं देना है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. फिर होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें. इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है: 23 जून 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 13 जुलाई 2022 तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं