IB ACIO Exam: मॉक टेस्ट हुए उपलब्ध, जानिए कब होगी परीक्षा

IB ACIO Exam: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस अधिकारियों (ACIO) के चयन के लिए IB ACIO परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी.

IB ACIO Exam: मॉक टेस्ट हुए उपलब्ध, जानिए कब होगी परीक्षा

IB ACIO Exam: मॉक टेस्ट हुए उपलब्ध.

नई दिल्ली:

IB ACIO Exam: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस अधिकारियों (ACIO) के चयन के लिए IB ACIO परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू. परीक्षा 18 से 20 फरवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. 

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर्स (ACIO) के लिए आगामी भर्ती परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट, गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. 2,000 रिक्त पदों को भरने के लिए IB ACIO परीक्षा आयोजित की जाएगी.

IB ACIO Mock Test

ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
ऑनलाइन परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल/ एनालिटीकल/ लॉजिकल एबिलिटी और रीज़निंग, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल स्टडी से ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे. उम्मीदवार द्वारा दिए गए हर गलत उत्तर के लिए 1/4 का नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स 35 अंक हैं. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पास मार्क्स 34 हैं और एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 33 अंक है.