IAS Success Story: पिता ने कहा था रख लो Plan B, दूसरे ही अटेम्प्ट में Sonal Goel ने हासिल किया AIR 13

IAS Success Story: पानीपत की सोनल गोयल ने 2007 में UPSC परीक्षा में अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की.

IAS Success Story: पिता ने कहा था रख लो Plan B, दूसरे ही अटेम्प्ट में Sonal Goel ने हासिल किया AIR 13

IAS Success Story: आज के इस सक्सेस स्टोरी में हम बात करने जा रहे हैं हरियाणा के पानीपत की रहने वाली आईएएस सोनल गोयल (IAS Sonal Goel) की, जिनके पिता ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें प्लान बी तैयार रखने को कहा था.

IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और जो भी इस परीक्षा में बैठने की इच्छा रखते हैं उन्हें अक्सर प्लान बी तैयार रखने की सलाह दी जाती है. आज के इस सक्सेस स्टोरी में हम बात करने जा रहे हैं हरियाणा के पानीपत की रहने वाली आईएएस सोनल गोयल (IAS Sonal Goel) की, जिनके पिता ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें प्लान बी तैयार रखने को कहा था. हालांकि, उन्हें प्लान बी की आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि उन्होंने अखिल भारतीय रैंक 13 हासिल करके सफलता हासिल कर ली थी.

IAS Success Story: 4 महीने पढाई करके पहले एटेम्पट में क्रैक कर दिया UPSC, मार्कशीट देख हैरान हो गए Aspirants

पानीपत की रहने वाली हैं सोनल 

सोनल गोयल का जन्म पानीपत, हरियाणा में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की. 12वीं के बाद सोनल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया और दिल्ली से सीएस की डिग्री हासिल की.

आईएएस ऑफिसर की जानकारी मैगज़ीन से मिली 

यूपीएससी पाठशाला की एक रिपोर्ट के अनुसार सोनल ने कहा कि पहले उन्हें सिविल सेवा परीक्षा के बारे में पता भी नहीं था लेकिन एक मैगज़ीन में सिविल सर्वेंट पर लिखे लेख को पढ़कर आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया.

IAS Success Story: हिंदी मीडियम से पढाई और पिता के साथ की खेती, फिर भी Ravi Kumar Sihag ने 3 बार क्रैक किया CSE

कर चुकी हैं सीएस 

सोनल गोयल ने कहा, "सीएस की पढ़ाई के दौरान जब मैंने अपने परिवार को आईएएस अधिकारी बनने के अपने फैसले के बारे में बताया, तो मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं यूपीएससी की तैयारी करूं." सोनल ने कहा, "मेरे पिता जानते थे कि यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हालांकि उन्हें पता था कि मैं स्मार्ट हूं लेकिन उन्होंने कहा कि अगर मुझे परीक्षा देनी है तो मुझे प्लान बी भी तैयार रखना चाहिए.

IAS Success Story: स्कूल में फेल होने के बाद भी Anju Sharma बनीं IAS ऑफिसर, पहले ही प्रयास में किया UPSC क्रैक

प्लान बी में था एलएलबी कोर्स, जॉब

सोनल गोयल ने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया, लेकिन उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में एलएलबी कोर्स करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक फर्म में कंपनी सेक्रेटरी के तौर पर भी काम किया.

IAS अवनीश शरण ने दिखाई अपनी 10वीं की मार्कशीट, थर्ड डिवीज़न के बावजूद बने अधिकारी

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

सोनल गोयल ने अपनी नौकरी और एलएलबी की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी और साल 2006 में उन्होंने पहला अटेम्प्ट दिया जिसमे सफल नहीं हो सकी. कड़ी मेहनत के बाद साल 2007 में उन्होंने दूसरी बार परीक्षा दी और पूरे भारत में 13वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने में सफल रहीं.

Sarjana Yadav: सर्जना यादव बिना कोचिंग के कैसे बनी IAS, जानिए उनके सक्सेस का फार्मूला

CWG 2022: पीवी सिंधु बादशाहत बरकरा, बर्मिंघम में जीता गोल्ड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com