HPPSC Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पदों पर भर्ती निकालने से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पद के लिए 25 भर्तियां करने जा रहा है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. वो हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर, 2021 है.
आयोग की ओर से जारी किए गए भर्ती विज्ञापन के मुताबिक असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पद के लिए केवल वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिनके पास लॉ की डिग्री होने के साथ एडवोकेट के रूप में कम से कम दो साल कार्य करने का अनुभव होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश की बोली और परंपराओं का भी ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए.
कितना मिलेगा वेतन
भर्ती विज्ञापन के मुताबिक जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उनको 10300-34800+(ग्रेड पे 4400) रुपये प्रति माह की सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे.
आवेदन करने की प्रक्रिया
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/ पर जाएं. यहां पर आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा. वहीं आवेदन करते समय शुल्क भी भरना होगा. जनरल/इडब्लूएस उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क राशि 400 रुपये रखी गई है. हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये का है. वहीं हिमाचल प्रदेश के एक्स सर्विसमैन और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क राशि देनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं