विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किए RFO मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानें किस दिन होगा एग्जाम

HPPSC RFO Main Exam Admit Card: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) वर्ग -2 गेजेटेड अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी महीने में किया जा रहा है. 

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किए RFO मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानें किस दिन होगा एग्जाम
3 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक चलेगी परीक्षा
नई दिल्ली:

HPPSC RFO Main Exam Admit Card: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) वर्ग -2 गेजेटेड अधिकारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की मुख्य परीक्षा देने वाले हैं, वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) वर्ग -2 गेजेटेड अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी महीने में किया जा रहा है. आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें- 'परीक्षा पे चर्चा 2022' का रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, छात्रों को मिलेगा PM से जुड़ने का मौका

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड (HPPSC RFO Mains Admit Card)

1.हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं.

2.यहां पर आपको होम पेज पर रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) वर्ग -2 गेजेटेड अधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र लिखा हुआ दिखेगा.

3. इस लिंक पर क्लिक करें दें.

4.एक नया पेज खुल जाएंगा. जिसमें पूछी गई जानकारी भरकर आप लॉगिन करें.

5. लॉगिन करते ही स्क्रीन पर एडमिट दिख जाएगा. जिसे डाउनलोड कर लें औ इसका प्रिंट भी निकाल लें. दरअसल बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसलिए प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

कब होगी HPPSC RFO Mains परीक्षा

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) वर्ग -2 गेजेटेड अधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी, 2022 को किया जाएगा और ये परीक्षा 6 जनवरी, 2022 तक चलेगी. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी. जो कि दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com