विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन सेक्टर्स में मिलेगी रोजगार की गारंटी और भरपूर पैसा, जानें पूरी डिटेस्ल

Guarantee of Employment: दुनिया में डिजिटलाइजेशन जिस तेजी से बढ़ा है उसके कारण इन क्षेत्रों में अवसर भी तेजी से बढ़े हैं. जिन युवाओं के पास इस क्षेत्रों में काम करने के लिए सही स्किल और क्षमता है उन्हें यहां भरपूर पैसा व आगे बढ़ने का मौका भी मिल रहा है.

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन सेक्टर्स में मिलेगी रोजगार की गारंटी और भरपूर पैसा, जानें पूरी डिटेस्ल
Guarantee of Employment: जिन युवाओं के पास इस क्षेत्रों में काम करने के लिए सही स्किल और क्षमता है उन्हें यहां भरपूर पैसा व आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है.

Guarantee of Employment: भारत एक युवा आबादी वाला देश है. जाहिर है कि इन युवाओं के लिए रोजगार (Employment) एक बड़ा और अहम सवाल है. ऐसे में आज हम यहां उन रोजगारों या नौकरियों की बात करेंगे जिन क्षेत्रों में आने वाले समय में काफी संभावनाएं दिखाई दे रही है. न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में डिजिटलाइजेशन जिस तेजी से बढ़ा है उसके कारण इन क्षेत्रों में अवसर भी तेजी से बढ़े हैं. जिन युवाओं के पास इस क्षेत्रों में काम करने के लिए सही स्किल और क्षमता है उन्हें यहां भरपूर पैसा व आगे बढ़ने का मौका भी मिल रहा है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

इस तकनीक को AI नाम से भी जाना जाता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनता जा रहा है. हमारे घर, दफ्तर, फैक्ट्रियों सभी जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित तकनीक का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. एक AI इंजीनियर या आर्किटेक्ट बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, स्टेटिस्टिक्स और मैथ्स का मजबूत बैकग्राउंड होना जरूरी है. साथ ही इस क्षेत्र की तकनीकी समझ होना बेहद जरूरी है. कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट और इंजीनियर्स इस संबंध में पीजी डिग्री भी कर सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाला एक स्किल्ड प्रोफेशनल सालाना 110000 अमरीकी डालर से ज्यादा कमा सकता है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर वो विशेषज्ञ होते हैं जिन्हें कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम डिजाइन और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में महारत हासिल होती है. ब्लॉकचैन सॉफ्टवेयर प्रोग्राम इंजीनियरों के लिए बैंकिंग व अन्य फाइनेंस सेक्टर्स में भी काफी अवसर उपलब्ध होते हैं. यहां सफल होने के लिए आपको सॉलिडिटी, क्लाउड टेक्नोलॉजी और डेटाबेस प्रबंधन में विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है.

फुल स्टैक डेवलपर

ये दौर इंटरनेट क्रांति का है. यहां वेब डेवलपर्स के लिए काफी अच्छे अवसर माने जाते हैं. ऐसे में यदि कोई फुल स्टैक डेवलपर के काम में पूरी योग्यता रखता है, तो उसके लिए अवसर और भी अधिक हैं. फुल स्टैक डेवलपर आईटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाला जॉब कह सकते हैं. लेकिन इसके लिए वेबसाइट डेवलप करने के अलावा जरूरी है कि आप फ्रंट एंड और बैक एंड दोनों की तरह की प्रोग्रामिंग में कुशल हों. साथ ही डेटाबेस मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी का भी आपको पूरा ज्ञान होना चाहिए.

एक फुल स्टैक डेवलपर में ये स्किल होने चाहिए-

  • Express.js, AngularJS, MongoDB, और Node.js . जैसी तक टेक्नोलॉजी का ज्ञान
  • स्क्रिप्टिंग और कोडिंग
  • वेबसाइट डेवलप करने की क्षमता
  • डेटाबेस प्रौद्योगिकी का ज्ञान

Devops  इंजीनियर

ये काम भी कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से ही संबंधित है. दरअसल, DEVOPS एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सिस्टम है. इस समय DevOps टेक्नोलॉजी के जानकार युवाओं की बहुत मांग है. इस कार्य में दक्ष व्यक्ति ऑपरेशन या डेवलपमेंट टीम का सदस्य हो सकता है जो एप्लिकेशन का निर्माण करती है या डेवलप करती है. इसके लिए DevOps के टूल्स और उसके नेटवर्क ऑपरेशंस को समझना बेहद जरूरी है. इस सेक्टर में स्किल्ड प्रोफेशनल सालाना 140000 यूएस डॉलर तक कमा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com