
Engineer Vacancy: IIT Bombay Recruitment: आईआईटी बांबे ने 31 इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती
Engineer Vacancy: IIT Bombay Recruitment: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology, Bombay) बांबे ने 31 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (Superintending Engineer), जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) और जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (Junior Administrative Assistant) के पदों पर की जानी है. संस्थान ने इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी बांबे (IIT, Bombay) की आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in. पर जाकर इंजीनियर की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार अगले महीने की 9 तारीख तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
UPPSC Recruitment 2022: आज 55 माइंस इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन
NLC India Limited Recruitment 2022: एनएलसी ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी, लास्ट डेट जानें
Army recruitment rally 2022: अग्निपथ स्कीम के तहत अहमदनगर में होने जा रही सेना भर्ती रैली, देखें पूरी जानकारी
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
आईआईटी बांबे ने कुल 31 पदों पर भर्ती निकाली हैं. इसमें से सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर के लिए 1 पद और जूनियर इंजीनियर के 8 पद शामिल हैं. जूनियर इंजीनियर रिक्तियों में से 1 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 3 ओबीसी-एनसीएल के लिए, 1 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए और शेष 3 खुली श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
संस्थान द्वारा अधिसूचित 22 जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट रिक्तियों में से 7 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 4 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए, 2 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए और 9 अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं.
ये भी पढ़ेंः Indian Air Force Recruitment 2022: इंडियन एयर फोर्स ने क्लर्क पद के लिए मांगे आवेदन, पूरी जानकारी यहां पर
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीटेक के साथ 11 साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं जूनियर इंजीनियर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक के साथ 1 साल का अनुभव या इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ 6 साल का अनुभव और जूनियर एमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद के लिए आर्ट्स या कॉर्मस या साइंस विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर के लिए अधिकतम उम्र 55 वर्ष, जूनियर इंजीनियर के लिए 32 वर्ष और
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए.
सैलरी डिटेल्स (Salary Details)
सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर का पे लेवल 13, 123100-215900 होगा. वहीं जूनियर इंजीनियर का पे लेवल 6, 35400-11240 और जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट का पे लेवल 3, 21700-69100 होगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आईआईटी बांबे इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए करेगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुलेक नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदन माध्यम में करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 10 मई 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 9 जून 2022 तक
परीक्षा की तिथिः इसकी सूचना बाद में जारी की जाएगी.