दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 8 जून से 20 जून तक शिक्षा निदेशालय के तहत विभिन्न शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती परीक्षा निर्धारित की हैं. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद है. DSSSB ने कहा, "ऑनलाइन परीक्षा और ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में विस्तृत निर्देश जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर दिए जाएंगे."
आगे कहा गया, "उम्मीदवारों को मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी कोविड-19 संबंधित सुरक्षा उपायों का पालन करना होगा."
बता दें कि प्रत्येक दिन परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसकी घोषणा 12 मई को कुल 7,236 पदों को भरने के लिए की गई थी. पंजीकरण 24 जून तक डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर किया जा सकेगा. चयन परीक्षा केवल दिल्ली/एनसीआर में आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं