विज्ञापन
This Article is From May 06, 2021

DSSSB Recruitment Exams: 12 से 27 मई तक होने वाली भर्ती परीक्षाएं स्थगित, जानिए डिटेल

DSSSB Recruitment Exams Postponed: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)  ने 12 मई से 27 मई तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

DSSSB Recruitment Exams: 12 से 27 मई तक होने वाली भर्ती परीक्षाएं स्थगित, जानिए डिटेल
DSSSB Recruitment Exams: 12 से 27 मई तक होने वाली भर्ती परीक्षाएं स्थगित.
Education Result
नई दिल्ली:

DSSSB Recruitment Exams Postponed: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)  ने 12 मई से 27 मई तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इससे पहले, बोर्ड ने 3 मई से होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थीं. DSSSB ने अधिसूचित किया है, "प्रशासनिक परीक्षाओं के मद्देनजर 12 मई से 27 मई तक निर्धारित पोस्टकोड 37/20, 06 / 20 , 03/20, 07/20 और 40/20 की ऑनलाइन परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है."

वहीं, कोविड-19 की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए, कई भर्ती एजेंसियों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू को स्थगित कर दिया है. इसके अलावा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया भी टाल दी है.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग के अब कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा पर  घोषणा करने की संभावना है, जो 29 मई से शुरू होने वाली है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: