DRDO Recruitment 2021: 34 अप्रेंटिस पदों पर निकली हैं भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया

DRDO Apprentice Recruitment 2021: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर अपरेंटिस पदों पर भर्तियां की जानी हैं. भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

DRDO Recruitment 2021: 34 अप्रेंटिस पदों पर निकली हैं भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया

DRDO करने जा रहा है 34 अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां

नई दिल्ली:

DRDO Apprentice Recruitment 2021: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर अपरेंटिस पदों पर भर्तियां की जानी हैं. भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इच्छुक उम्मीदवार रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. DRDO की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 34 रिक्तियों पर नियुक्ति की जानी है. केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर, 2021 है.

इन पदों पर निकाली हैं भर्तियां

Graduate Apprenticeship Trainees और Technician (Diploma) Apprenticeship Trainee के पदों पर ये भर्तियां की जानी हैं. Graduate Apprenticeship Trainees के 33 पदों पर भर्ती होनी है. जबकि Technician (Diploma) Apprenticeship Trainee के एक ही पद पर नियुक्ति की जानी हैं. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 साल निर्धारित की गई है. 27 साल से अधिक आयु के लोग इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. ये नियुक्तियां CAIR, बेंगलुरु के लिए की जा रही हैं.

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकालना होगा. जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उन्हें अपने दस्तावेजों के साथ ये फॉर्म जमा करवाना होगा.

आवेदन निम्नलिखित लिंक पर जाकर किया जा सकता है –

 https://rac.gov.in/index.php?lang=en&id=0

 http://drdo.gov.in.

चयन प्रक्रिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

योग्यता परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयन किए गए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी.जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 30 दिसंबर, 2021 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.