DMRC Recruitment 2019: दिल्ली मेट्रो ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) रेल कॉर्पोरेशन ने एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्टिव दोनों कैटेगरी के तहत वैकेंसी निकाली है. ये भर्ती रेगुलर और कॉन्ट्रेक्चुअल दोनों तरह की है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro, DMRC) कुल 1493 पदों पर भर्तियां करने वाला है. इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2020 है. अधिकतर पदों पर इंजीनियरिंग वाले आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.
कैटेगरी और पदों की संख्या
रेगुलर एग्जीक्यूटिव- 60 पद
रेगुलर नॉन एग्जीक्यूटिव- 929 पद
एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट (2 साल) 106 पद
नॉन एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट (2 साल) 398 पद
योग्यता
अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता के संबंध में जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
उम्र सीमा
रेगुलर एग्जीक्यूटिव कैटेगरी
इस कैटेगरी के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 28 के बीच है. यानी जिनका जन्म 02.12.1989 से पहले और 01.12.2001 के बाद न हुआ हो.
रेगुलर नॉन-एग्जीक्यूटिव कैटेगरी
कई पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई और कई पदों के लिए 18 से 30 वर्ष रखी गई है.
कॉन्ट्रेक्चुअल एग्जीक्यूटिव
आयु सीमा 18 से 30 वर्ष
कॉन्ट्रेक्चुअल नॉन-एग्जीक्यूटिव
आयु सीमा 18 से 28 वर्ष
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- इच्छुक लोग आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.delhimetrorail.com/career.aspx पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए Advertisement - DMRC/HR/Rectt./I/2019 के सेक्शन पर जाएं.
- अब New Registration के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी सबमिट करें.
- अब आपका लॉग इन जनरेट हो जाएगा, अब वेबसाइट पर वापस जाकर Applicant Login पर क्लिक करें.
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करें.
- अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें.
- एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं