Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के राजधानी कॉलेज (Rajdhani College) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां कॉलेज में विभिन्न विभागों में की जाएगी. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (National eligibility test) यानी नेट (NET) उत्तीर्ण छात्र इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए 21 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस वेबलिंक https://colrec.du.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पद की योग्यता और आवेदन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.du.ac.in या राजधानी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट https://colrec.du.ac.in पर जाएं.
ये भी पढ़ें ः Bank of India Recruitment 2022: बैंक ऑफ इंडिया में निकली है बंपर वैकेंसी, 600 से अधिक पदों के लिए आवेदन करें
DU Recruitment 2022: हंसराज कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 92 पद, ऐसे करें आवेदन
PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में 145 पदों पर मौका, 78,230 रुपये मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसरः 90 पद
विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण (Department wise vacancy details)
केमिस्ट्रीः 09 पद
कॉमर्सः 14 पद
कंप्यूटर साइसः 02 पद
इकोनॉमिक्सः 05 पद
इंग्लिशः 05 पद
हिंदीः 02 पद
हिस्ट्रीः 07 पद
मैथमेटिक्सः 10 पद
फिजिक्सः 18 पद
पोलिटिकल साइंसः 07 पद
संस्कृतः 04 पद
इंवॉरन्मेंटल साइंसः 03 पद
इलेक्ट्रॉनिक्सः 04 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार का संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री पास होना आवश्यक है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए मास्टर डिग्री में 50 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है. इसके साथ ही उन्हें यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (National eligibility test) यानी नेट (NET) उत्तीर्ण होना चाहिए.
या
पीएचडी हो.
केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण प्राप्त है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
राजधानी कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर शॉर्टलिस्टिंग उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाएगी. चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के हिसाब सो होगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करता है, तो उसे सभी पद के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान अलग-अलग करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
सभी उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार कॉलेज की वेबसाइट पर दिए गए आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें. आवेदन के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी होने पर उम्मीदवार principal@rajdhani.du.ac.in को मेल करें.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 21 मई 2022 तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं