Bihar Constable Exam: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार कांस्टेबल परीक्षा के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. यह परीक्षा 14 मार्च और 21 मार्च को आयोजित होने वाली है. परीक्षा कुल 8,415 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी. CSBC लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन करेगा.
परीक्षा के संबंध में CSBC ने उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिनके आवेदन पत्र अधूरे हैं. ये वो आवेदन फॉर्म हैं, जिनमें उम्मीदवारों के फोटो और सिग्नेचर सही नहीं हैं. बोर्ड ने ऐसे उम्मीदवारों को उनके फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए कहा है.
उम्मीदवारों को अपने फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए नियमों को पढ़ने के लिए कहा गया है. उम्मीदवारों की लिस्ट उनके नाम और पंजीकरण संख्या के साथ CSBC की वेबसाइट पर उपलब्ध है. डिटेल सबमिट करने का ऑप्शन 27 जनवरी तक उपलब्ध होगा.
CSBC ने कहा, "इस सुविधा के बाद, यदि कोई गलती पाई जाती है, तो आवेदन पत्र खारिज कर दिए जाएंगे."
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और परीक्षा में प्रश्न का लेवल इंटरमीडिएट (कक्षा 10 + 2) स्तर का होगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे. फिजिकल एफिशिएंसी परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं