Bihar Constable Recruitment 2020: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार ने कांस्टेबल के पद के लिए 8415 भर्ती को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती में 35 प्रतिशत आरक्षण महिला उम्मीदवारों के लिए होगा.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 1 अगस्त 2020 से पहले कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. चुने गए उम्मीदवारों को -21,700- 69,100 (लेवल- 3) की सैलरी दी जाएगी.
कैसे होगी चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. जिसमें मल्टी चॉइस क्वेश्चन होंगे. (भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)
उम्र सीमा
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा जनरल उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 साल होनी चाहिए. OBC और EBC पुरुष के लिए ऊपरी आयु सीमा 27 साल है और इन श्रेणियों के तहत महिला उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 28 साल है. SC, ST उम्मीदवारों (पुरुष और महिला) के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 साल है.
आवेदन फीस
जनरल उम्मीदवार, OBC, EBC और EWS- 450 रुपये
SC, ST - 120 रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं