Central Bank of India: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां बैंक में विभिन्न केटेगरी के तहत की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू है, जो 19 नवंबर तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के जरिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 192 पदों को भरा जाएगा.
Central Bank of India: नोटिफिकेशन
Central Bank of India: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 10 अक्टूबर से
ऑनलाइन आनेदन की अंतिम तिथिः 19 नवंबर तक
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्ट के 46 पद पर निकाली भर्ती, डिटेल यहां जानें
रिक्तियों का विवरण
इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी- 95 पद
रिस्क मैनेजमेंट (विभिन्न स्केल) - 4 पद
फाइनेंशियल एनालिस्ट - 9 पद
लॉ ऑफिसर - 15 पद
क्रेडिट ऑफिसर - 50 पद
सीए-फाइनेंस एंड अकाउंट्स/जीएसटी/इंड एएस/बैलेंस शीट/टैक्सेशन - 3 पद
सिक्योरिटी ऑफिसर - 15 पद
लाइब्रेरियन - 1 पद
चयन प्रक्रिया
सेंट्रल बैंक इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में ली जाएगी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 850 रुपये प्लस जीएसटी जमा करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के आवेदन करें | How to apply for Central Bank of India Recruitment 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं.
होमपेज पर करियर सेक्शन पर जाएं.
स्पेशलिस्ट कैटगेरी में अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
इसके बाद विज्ञापन पर दिए गए आईबीपीएस लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
अंत में एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं