
CBI Credit Officer Exam 2025 Admit Card: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) ने क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 1 में क्रेडिट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in से अपने एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड ऑफिसर एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड/जन्मतिथि जैसे विवरण दर्ज करने होंगे. CBI Admit Card
RRB NTPC Exam Date 2025: जाने कब जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का शेड्यल और सीबीटी 1 एग्जाम डेट
सीबीआई क्रेडिट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to download CBI Credit Officer Exam 2025)
आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं.
होम पेज पर करियर टैब पर जाएं और फिर करंट ओपनिंग पर क्लिक करें.
अगले पेज पर, “Recruitment of Credit Officer in Junior Management Grade Scale-I ” शीर्षक वाले लिंक पर जाएं.
कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए लिंक का चयन करें.
अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए प्रिंटआउट रखें.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 के दिन उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा. सुनिश्चित करें कि आपके पास अपनी फोटो और हस्ताक्षर के साथ एक स्पष्ट प्रिंटआउट है. उम्मीदवारों को सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र, जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या कॉलेज आईडी की मूल और फोटोकॉपी भी लेकर जानी होगी. बता दें कि सीबीआई क्रेडिट ऑफिसर चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा (वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक) और एक पर्सोनल इंटरव्यू शामिल है, जिससे उम्मीदवारों के नॉलेज, स्किल का आकलन किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं