CBSE CTET 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा तब करेगा, जब परीक्षा आयोजित करने के लिए कोविड-19 की स्थिति सामान्य हो जाएगी. CTET 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जो परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर रखें.
इससे पहले CTET परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जानी थी. हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के चलते कई अहम बोर्ड और भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
CBSE ने परीक्षा की तारीखों के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "परीक्षाओं के संचालन के लिए जब स्थिति अधिक अनुकूल होगी, तभी परीक्षा की अगली तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा. संबंधित अपडेट के लिए आप CTET की आधिकारिक वेबसाइट http://ctet.nic.in पर जा सकते हैं."
The next date of examination will be intimated when situation is more conducive for conduct of examinations. You may visit CTET website i.e. https://t.co/O4eqwlL8bt for related updates.
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 9, 2020
CBSE CTET 2020: ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
CTET परीक्षा में सभी सवाल मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQs) होंगे. हर सवाल 1 नंबर के लिए होगा. गलत जवाब देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
CTET परीक्षा में दो पेपर होंगे-
- पेपर 1 उन लोगों के लिए होगा, जो पहली से 5वीं क्लास के टीचर बनना चाहते हैं.
- पेपर 2 उन लोगों के लिए होगा, जो छठी से 8वीं क्लास के टीचर बनना चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं