BPSC Main Exam Result: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने सिविल और मकेनिकल विषयों में असिस्टेंट इंजीनियर रिक्रूटमेंट के लिए मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के लिए तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.
बता दें कि आयोग ने सिविल इंजीनियरिंग में 102 वैकेंसी और 6 वैकेंसी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में निकाली थीं. कमीशन ने मेन परीक्षा 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच आयोजित कराई थी.
सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा में कुल 1006 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से 271 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं.
BPSC Assistant Engineer Main Exam Result (Civil)
वहीं, दूसरी ओर मकेनिकल विषय की परीक्षा में कुल 50 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 17 उम्मीदवारों को ही परीक्षा में सफलता मिली है. उम्मीदवार अपना रोल नंबर BPSC की वेबसाइट पर जारी रिजल्ट डॉक्यूमेंट में देख सकते हैं.
BPSC Assistant Engineer Main Exam Result (Mechanical)
परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रिजल्ट डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करें.
- रिजल्ट खोलकर अपना रोल नंबर उसके चेक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं