विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2024

BPSC AAO इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, तय तिथि को निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले आना होगा, जरूरी निर्देश 

BPSC AAO Interview: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिया है.

BPSC AAO इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, तय तिथि को निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले आना होगा, जरूरी निर्देश 
BPSC AAO इंटरव्यू कॉल लेटर जारी
नई दिल्ली:

BPSC AAO interview call letter 2023 released: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार बीपीएससी एएओ भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे और इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य घोषित किए गए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 363 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य घोषित किया गया है. बीपीएससी एएओ भर्ती 2024 के जरिए कुल 138 रिक्तियों को भरा जाएगा. अधिसूचना के अनुसार, इंटरव्यू 16 से 18 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. Direct link to download AAO interview call letter 2021

RPSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, सहायक अभियंता की परीक्षा 30 जून को, पूरी डिटेल्स यहां

बीपीएससी एएओ 2023 इंटरव्यू दो पालियों में लिया जाएगा. पहली पाली का इंटरव्यू सुबह 10.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं 19 जनवरी को होने वाला इंटरव्यू एक पाली यानी सुबह 10.30 बजे होगा. 

आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड से एक हफ्ते पहले अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवारों को आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पूर्व उपस्थित होना होगा.

Teacher Bharti 2024: PGT टीचर के 1,375 पदों पर भर्तियां, जरूरी योग्यता, एज की पूरी जानकारी

बीपीएससी एएओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2021 कैसे डाउनलोड करें |How to download BPSC AAO interview call letter 2021

  • सबस पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एएओ इंटरव्यू कॉल लेटर 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • साक्षात्कार कॉल लेटर जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में सरकारी नौकरी, 283 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, Apply करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com