BMC Mayor Salary and Powers: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों का चुनाव 15 जनवरी को होने जा रहा है. अगले दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा चर्चा बीएमसी की ही रहती है. इसका नाम आते ही पावर, पैसा और प्रभाव तीनों की चर्चा शुरू हो जाती है. यह देश की सबसे अमीर नगर निगम मानी जाती है. क्या आप जानते हैं कि बीएमसी मेयर को कितनी सैलरी मिलती है और उनकी पावर क्या होती है, आइए जानते हैं.
BMC का मेयर कैसे चुना जाता है
बीएमसी में सीधे मेयर का चुनाव नहीं होता है. जनता जिन कॉरपोरेटर्स (नगरसेवक) को चुनती है, वही अपने बीच से मेयर का चुनाव करते हैं. जिस पार्टी के पास ज्यादा कॉरपोरेटर होते हैं, उसके मेयर बनने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि कॉरपोरेटर्स और मेयर के पास सिर्फ विधायी (Legislative) पावर होती है, न कि प्रशासनिक. इनका कार्यकाल 2.5 साल का होता है.
एयर, एयरलाइन और एयरवेज में क्या अंतर होता है? जान लीजिए जवाब
BMC मेयर की सैलरी कितनी होती है
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएमसी मेयर को मोटी सैलरी नहीं बल्कि मानदेय दिया जाता है. बेसिक मानदेय करीब 6,000 रुपये मंथली होता है. अलाउंस और सुविधाएं जोड़कर एवरेज सैलरी 50,000-55,000 रुपए महीने की होती है. उनकी सालाना सैलरी करीब 6.5 लाख रुपए होती है. इसके अलावा मेयर को कई VIP सुविधाएं मिलती हैं. उन्हें मेयर हाउस (सरकारी निवास), सरकारी गाड़ी और स्टाफ, मीटिंग और समारोहों के लिए अलग-अलग अलाउंस होती है.
बीएमसी मेयर की पावर क्या होती है
- BMC हाउस की बैठकों की अध्यक्षता करना
- शहर का 'फर्स्ट सिटीजन' बनकर प्रतिनिधित्व करना
- बड़े बजट यानी 1 करोड़ सालाना से सीमित के जनता के काम करवाना
- मेयर का राजनीतिक प्रभाव और पर्सनैलिटी बीएमसी की पॉलिटिक्स को प्रभावित करती है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं