Bihar Police Constable Admit Card: बिहार पुलिस (Bihar Police) ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (Bihar Police Admit Card 2019) ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि सबमिट करनी होगी. बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 12 और 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी. एक शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हैं वे बोर्ड के ऑफिस से 6 और 7 जनवरी को अपना एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं.
Bihar Police Constable Admit Card Direct Link (इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड)
बता दें कि बिहार पुलिस (Bihar Police)/बिहार सैन्य पुलिस/ विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी/ बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में 'सिपाही' (कॉन्स्टेबल) के 11,880 पदों पर भर्ती होनी हैं. चयन के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का स्तर 12वीं होगा और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. ये परीक्षा सिर्फ क्वालीफाइंग होगी यानी कि इसमें हासिल हुए अंकों को मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा.
लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा के देनी होगी. शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं - दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी.
अन्य खबरें
RPSC School Lecturer Exam: जारी हुआ व्याख्याता परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में कई पदों पर निकली वैकेंसी, पहली बार देश भर से मांगे गए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं