Assam Career: Hailakandi Judiciary Recruitment 2022: हैलाकांडी जुडिशरी ने पियून और चौकीदार के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के फॉर्म 20 अगस्त से पहले तक पहुंच जाना चाहिए, इसमें किसी भी तरह की देरी होने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. भर्ती से संबंधित जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में उपलब्ध है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है. चपरासी और चौकीदार भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.
Indian Navy MR Recruitment: इंडियन नेवी में 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, फटाफट करें अप्लाई
Hailakandi Judiciary Recruitment 2022: विवरण
1. चपरासी
पदों की संख्या: 4 (यूआर-2, ओबीसी/एमओबीसी-2)
2. दिन/रात चौकीदार
पदों की संख्या: 2 (यूआर -1, ओबीसी / एमओबीसी -1)
Safdarjung Hospital Vacancy 2022: ओटी असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती शुरू, आज ही करें अप्लाई
Hailakandi Judiciary Recruitment 2022: वेतनमान (Salary)
12,000/- से 52,000/- रुपये, 3,900/- रुपये ग्रेड पे के साथ (आरओपी-2017) और नियमानुसार अन्य भत्ते.
Hailakandi Judiciary Recruitment 2022: क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार का आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. H.S.S.L.C. उत्तीर्ण या इसके ऊपर की पढाई किए हुए उम्मीदवार योग्य नहीं है.
छात्रों की मांग पर IAS Shahid Choudhary ने शेयर की थी 10वीं की मार्कशीट, अब हो गई वायरल, पूरा पढ़ें
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 20/08/2022 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आयु में छूट: श्रेणी के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी, जानकारी नीचे दी गई है.
ओबीसी: 3 वर्ष
एससी/एसटी: 5 वर्ष
Assam Career: Hailakandi Judiciary Recruitment 2022 Notification
Hailakandi Judiciary Recruitment 2022: तारीखें
- आवेदन की शुरुआत: 21.07.2022 सुबह 10 बजे से
- आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 20.08.2022 शाम 5 बजे तक
Delhi University में निकली ढेरों भर्तियां, इस डायरेक्ट लिंक से आज ही कर लें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं