Army Recruitment Examination Postponed: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते सभी तरह कि गतिविधियों पर रोक लगा दी गई हैं. बोर्ड परीक्षा से लेकर कई अहम एंट्रेंस और रिक्रूटमेंट एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं. अब सेना भर्ती के लिए होने वाला रिक्रूटमेंट एग्जाम भी कोरोनावायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया है.
ये एग्जाम पहले 26 अप्रैल को होने वाला था. लेकिन फिलहाल इस एग्जाम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा.
हेडक्वार्टर रिक्रूटिंग ज़ोन, दक्षिणी कमांड, पुणे द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, "इस साल 3 फरवरी से 14 फरवरी तक बीड जिले में भर्ती अभियान के बाद योग्य उम्मीदवारों के लिए 26 अप्रैल को कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम निर्धारित किया गया था. कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए इस रिक्रूटमेंट एग्जाम को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है."
नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि इस एग्जाम के लिए किसी भी उम्मीदवार को अभी तक एडमिट कार्ड नहीं दिए गए हैं. सेना मुख्यालय से इस विषय पर नए आदेश प्राप्त होने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे अपनी ई-मेल आईडी पर नजर रखें, जो Join Indian Army के साथ रजिस्टर हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों से एग्जाम को लेकर किसी भी तरह की अफवाह और गलत जानकारी से दूर रहने की अपील की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं