UPSC NDA 2 2023 के लिए अलर्ट, एनडीए और नेवल एकेडमिक के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, Apply Now!

UPSC NDA/NA 2 Exam 2023: एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमिक और नेवल एकेडमिक परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. ऐसे में जिन छात्रों ने एनडीए के लिए फॉर्म अब तक नहीं भरा है, वे फटाफट फॉर्म भर दें.

UPSC NDA 2 2023 के लिए अलर्ट, एनडीए और नेवल एकेडमिक के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, Apply Now!

UPSC NDA 2 2023 के लिए अलर्ट, एनडीए और नेवल एकेडमिक के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज

नई दिल्ली:

NDA 2023 Application: एनडीए और एनए 2 परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएसई नेशनल डिफेंस एकेडमिक और नेवल एकेडमिक 2 परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो को आज, 6 जून को बंद कर देगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार एनडीए और नेवल एकेडमिक 2, 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बिना देरी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in से फटाफट फॉर्म भर दें. यूपीएसई एनडीए/ एनए 2, 2023 के लिए आवेदन फॉर्म दिन के अंत तक भरे जा सकते हैं. एनडीए और एनए के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 17 मई से शुरू थी.

 UPSC NDA 2 notification 2023

UPSC NDA 2 application form 2023 direct link

एनडीए/ एनए 2 में होंगी 396 भर्तियां

यूपीएसई एनडीए/ एनए 2, 2023 भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 395 भर्तियां की जानी है. ये भर्तियां सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 2 जुलाई 2024 को शुरू होने वाले एनडीए के 152 कोर्स और 114वें इंडियन नेवल एकेडमिक कोर्स (INAC) के लिए हो रही हैं. 

सिर घुमा देगा UPSC CSE प्रीलिम्स 2023 में पूछा गया ये सवाल, अगर आप दे पाए आंसर तो कहलाएंगे जीनियस

नेशनल डिफेंस एकेडमिकः एनडीए में 360 पदों को भरा जाएगा. इसमें 208 पद सेना, 42 पद नेवी और 120 पद वायु सेना के लिए हैं. 

नेवल एकेडमिक (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम ): इसके तहत 25 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 7 पद महिलाओं के लिए हैं. 

उम्र सीमा

ऐसे पुरुष और महिला जिनका जन्म 2 जनवरी 2005 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो. 

NDA 2 2023: एप्लीकेशन फीस

यूपीएसई एनडीए के लिए फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, महिला और JCOs/NCOs/ORs वार्ड के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Sarkari Naukri 2023: दसवीं पास के लिए बंपर भर्ती, 13 हजार से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म

यूपीएसई एनडीए 2023 के लिए कैसे करें आवेदन |  How to apply for UPSC NDA Exam 2023

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsconline.nic.in पर जाएं.
  • अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर रजिस्टर करें.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, ओटीआर आईडी से लॉगइन करें.
  • ओटीआर एप्लिकेशन में 'नवीनतम अधिसूचना टैब' पर क्लिक करें.
  • एनडीए 2 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करें और सभी विवरण प्रदान करें.
  • अपने दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और पुष्टि पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.