एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी. आवेदन फॉर्म भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और उम्मीदवार इसे 30 जून के भीतर भरकर जमा कर सकते हैं.
पीसी अधिकारी के रूप में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी शाखा और रैंक के अनुसार सेवानिवृत्ति की आयु तक सेवा में रहेंगे. एसएससी अधिकारियों को सेवा आवश्यकताओं, इच्छा, उपयुक्तता और योग्यता के अनुसार पीसी दिया जाएगा. फ्लाइंग ब्रांच एसएससी अधिकारियों का कार्यकाल 14 साल का होता है और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के लिए 10 वर्ष का.
चयन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, जुलाई 2022 के पहले सप्ताह में वायु सेना अकादमी डुंडीगल, हैदराबाद में ट्रेनिंग शुरू होगी. फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी शाखाओं के लिए ट्रेनिंग की अवधि 74 सप्ताह है और ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्नीकल शाखाओं के लिए 52 सप्ताह है.
फ्लाइंग ब्रांच के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2022 को 20-24 वर्ष होनी चाहिए और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए आयु सीमा 20-26 वर्ष है.
ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्नीकल शाखाओं में दो पद लॉ के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं