3 years ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल जाएंगे, जहां वह गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी का दौरा करेंगे. इसके अलावा वह अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे. बातचीत के दौरान पनबिजली, विकास और संपर्क जैसे कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है. नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार अनिल परियर के अनुसार, पीएम मोदी देउबा के निमंत्रण पर हिमालयी देश का दौरा करेंगे. वे अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी जाएंगे. वर्ष 2014 के बाद से पीएम मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है.

देश-दुनिया की आज (16.05.2022) की बड़ी खबरें, जो आपको रखेंगी अपडेट.. Here are the LIVE updates:

May 16, 2022 14:39 (IST)
जनता से संपर्क टूट गया है, उनके पास जाना होगा : राहुल गांधी

जनता के साथ कांग्रेस के संबंधों की डोर कमजोर होने को स्वीकार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को पार्टी के नेताओं से जनता के बीच जाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के लोगों के साथ पार्टी का जो संपर्क टूट गया है और उसे फिर से जोड़ना होगा. उन्होंने पार्टी के चिंतन शिविर के दौरान अपने संबोधन में यह भी कहा कि आगामी अक्टूबर महीने में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और उनके मुद्दों को समझेंगे.
May 16, 2022 14:11 (IST)
JDU ने अनिल हेगड़े को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

जेडीयू के राज्यसभा सांसद और मशहूर उद्योगपति रहे महेंद्र प्रसाद के निधन के बाद खाली हुई सीट पर पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर कई दिन से कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब JDU ने इस पर विराम लगा दिया है. पार्टी ने महेंद्र प्रसाद की जगह अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है. हालांकि इससे पहले कई और नामों की उम्मीदवारी की चर्चा हो रही थी.
May 16, 2022 13:08 (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद: 'जहां मिला शिवलिंग, उसे करें सील'-कोर्ट का आदेश

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में बनारस कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि जिस जगह शिवलिंग मिला है, उस स्थान को सील किया जाए. कोर्ट ने वाराणसी जिला प्रशासन को ये आदेश दिया हैं. कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह पर किसी के भी आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
May 16, 2022 12:53 (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर रोक लगाने वाली याचिका पर SC में कल सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच ये सुनवाई करेगी. ज्ञानवापी विवाद मामले में याचिकाकर्ता अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने ज्ञानवापी में सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है. 
May 16, 2022 11:38 (IST)
लुम्बिनी के महामाया मंदिर में PM मोदी ने की पूजा

पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ मुलाकात कर महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने नेपाल पहुंचने पर अपने ट्विटर लिखा, " बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल में आगमन, इस मौके पर यहां के अद्भुत लोगों के बीच आकर खुश हूं और लुम्बिनी में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं." अपने समकक्ष देउबा के निमंत्रण पर पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी का एक दिवसीय दौरा कर रहे हैं.
May 16, 2022 11:16 (IST)
"रूस से युद्ध जीत सकता है यूक्रेन" : NATO चीफ

नाटो (NATO) ने यूक्रेन (Ukraine) को तब तक सैन्य सहायता देने की घोषणा की है जब तक उसे ज़रूरत होगी.  रविवार को यह घोषणा की गई. वहीं फिनलैंड (Finland) और स्वीडन (Sweden) ने भी नाटो में शामिल होने के अपने मंसूबों को साफ कर दिया है. स्वीडन की सत्ताधारी पार्टी ने कहा है कि वह इस संयुक्त सदस्यता प्रार्थनापत्रा का समर्थन करता है. 
Advertisement
May 16, 2022 10:56 (IST)
शुरुआती कारोबार में 274 अंक चढ़ा सेंसेक्स

अमेरिकी बाजारों में तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी जैसे शेयरों में बढ़ोतरी के चलते सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 274 अंक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 273.74 अंक बढ़कर 53,067.36 पर था. व्यापक एनएसई निफ्टी 91.1 अंक चढ़कर 15,873.25 पर पहुंच गया.
May 16, 2022 10:51 (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद का तीसरे दिन का सर्वे पूरा

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मस्जिद का तीसरे दिन का सर्वे पूरा हो गया है. हिंदू पक्ष के वादी और मुस्लिम पक्ष के कुछ लोग बाहर निकल आए हैं. बता दें कि कल कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट सौंपी जाएगी. आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लगातार तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य शुरू हुआ था.
Advertisement
May 16, 2022 10:13 (IST)
राजस्थान के बेणेश्वर धाम में आज रैली करेंगे राहुल गांधी

राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस आज दक्षिण राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बेणेश्वर धाम में रैली करने जा रही है.  ट्राइबल वोट बैंक को साधने के लिए राहुल गांधी और अशोक गहलोत इस रैली को संबोधित करेंगे. राहुल बनेश्वर मंदिर में दर्शन भी करेंगे.
May 16, 2022 09:55 (IST)
असदुद्दीन ओवैसी के औरंगजेब प्रेम पर बरसे BJP नेता देवेंद्र फडणवीस

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी औरंगजेब को उनकी कब्र पर श्रद्धांजलि देते हैं, इस बात से शर्म आनी चाहिए.
Advertisement
May 16, 2022 09:35 (IST)
दिल्ली समेत उत्तर भारत में अगले 5 दिन जमकर बरसेंगे बादल

Weather Updates Today: मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार (17 मई)  को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तारखंड और गंगा के मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. इससे मौसम सुहाना हो सकता है और गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है.
May 16, 2022 09:33 (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद का आज तीसरे दिन लगातार सर्वे

ज्ञानवापी मस्जिद प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब स्थित है. स्थानीय अदालत महिलाओं के एक समूह द्वारा इसकी बाहरी दीवारों पर मूर्तियों के सामने दैनिक प्रार्थना की अनुमति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है.
Advertisement
May 16, 2022 08:53 (IST)
असम में बाढ़ का कहर, 3 लोगों की मौत

असम में बाढ़ की वजह से सात जिलों में लगभग 57,000 लोगों की जिन्दगी प्रभावित हुई है. बाढ़ से 15 राजस्व मंडलों के लगभग 222 गांव प्रभावित हैं और लगभग 10321.44 हेक्टेयर खेती की भूमि बाढ़ के पानी में जलमग्न हो गई है. इस प्राकृतिक आपदा के दौरान एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
May 16, 2022 08:32 (IST)
अमेरिका में चर्च में फायरिंग, एक की मौत, 5 घायल

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के पास एक चर्च में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग "गंभीर रूप से" घायल बताए जा रहे हैं. ऑरेंज काउंटी शेरिफ विभाग ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी. पोस्ट में कहा गया कि, "चार पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए हैं." एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.  
May 16, 2022 08:22 (IST)
"जो विभाजित या बहिष्कृत करता है, वह हिंदुत्व नहीं" : RSS नेता कृष्ण गोपाल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संयुक्त सचिव कृष्ण गोपाल ने रविवार को कहा कि हिंदुत्व समावेशी है क्योंकि ये मानवता को विभाजित नहीं करता और हजारों वर्षों से इस मौलिक विचार और दर्शन के साथ जीने वाले हिंदू हैं. उन्होंने यहां ''हिंदुत्व अर्थात भारतीय एकात्मता, मुस्लिम विद्वेष नहीं'' नामक पुस्तक के अनावरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जो विभाजित या बहिष्कृत करता है वे हिंदुत्व नहीं है, जो स्वयं की तलाश कर रहे हैं और विभाजनकारी विचार रखते हैं, वे संकीर्ण सोच वाले हैं. गोपाल ने कहा कि भारत उन लोगों की भूमि है जिन्होंने अपने धर्म और राजनीतिक विचारों के बावजूद सभी को गले लगाया है.
May 16, 2022 08:18 (IST)
दिल्ली और एनसीआर में गर्मी का प्रकोप जारी

दिल्ली और एनसीआर के लोगों पर गर्मी का सितम जारी है. ज्यादातर इलाकों में रविवार को आसमान से आग बरसी. भीषण गर्मी और लू ने लोगों को खासा परेशान किया हुआ है. पारा 49 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. गुरुग्राम में भी तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 49.2 डिग्री सेल्सियस को पार गया. वहीं नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती संचरण की वजह से मानसून पूर्व की गतिविधियां होंगी. इसकी वजह से सोमवार और मंगलवार को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.राजधानी में सोमवार को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
May 16, 2022 08:17 (IST)

त्रिपुरा में 11 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नौ और आईपीएफटी के दो विधायकों सहित कुल 11 विधायक आज मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. माणिक साहा ने कल ही राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. जिसके बाद आज 11 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.

May 16, 2022 08:13 (IST)
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 14 देशों के दूतावास प्रमुखों से करेंगे चर्चा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president JP Nadda) आज यहां पार्टी मुख्यालय में 'भाजपा को जानो' (Know BJP) पहल के तहत 14 देशों के दूतावास प्रमुखों (Head of Missions) के साथ चर्चा करेंगे. नड्डा ने छह अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर विशेष रूप से विदेशी लोगों को पार्टी की ऐतिहासिक यात्रा और जारी गतिविधियों के बारे में सूचित करने के लिए ये पहल शुरू की थी और तब 13 देशों के मिशन प्रमुखों के साथ बातचीत की थी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Supreme Court के वकील ने कहा- 'आरोपों के पीछे ख़ास मक़सद'