शशि थरूर ने कांग्रेस के अपने सहयोगी की अपमानजनक टिप्‍पणी मामले में माफी स्‍वीकारी

ट्वीट का जवाब देते हुए तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने ट्विटर पर कहा, ''मुझे रेवंथ रेड्डी ने फोन कर, जो कहा गया था, उसके लिए माफी मांगी. मैं उनके खेद की अभिव्यक्ति को स्वीकार करता हूं और इस दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण को पीछे छोड़कर खुश हूं.''

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शशि थरूर ने ट्वीट किया, इस दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण को पीछे छोड़कर मैं खुश हूं
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी ( Revanth Reddy)ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor)के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी (Derogatory reference)को लेकर बृहस्पतिवार को उनसे माफी मांगी. रेड्डी की कथित अपमानजनक टिप्पणी की मीडिया रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी जतायी थी. इसके बाद रेड्डी ने थरूर से माफी मांगी. रेड्डी ने ट्वीट किया, ''मैंने शशि थरूर जी से बातचीत करके यह बताया कि मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं और दोहराता हूं कि मैं अपने वरिष्ठ सहयोगी को सर्वोच्च सम्मान देता हूं.''उन्होंने थरूर को उनके शब्दों से पहुंची किसी भी तरह की ठेस के लिए खेद व्यक्त किया.

बाद में ट्वीट का जवाब देते हुए तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने ट्विटर पर कहा, ''मुझे रेवंथ रेड्डी ने फोन कर, जो कहा गया था, उसके लिए माफी मांगी. मैं उनके खेद की अभिव्यक्ति को स्वीकार करता हूं और इस दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण को पीछे छोड़कर खुश हूं.'' तिरुवनंतपुरम से सांसदथरूर ने कहा, 'हमें तेलंगाना और पूरे देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए.'

Advertisement

तेलंगाना के लिए कांग्रेस प्रभारी मनिकाम टैगोर ( Manickam Tagore)को टैग करते हुए रेड्डी ने कहा कि वह जानते हैं कि थरूर तेलंगाना में अगली सरकार बनाने की खातिर कांग्रेस के लिए लोगों का समर्थन हासिल करना चाहते हैं. इसके जवाब में थरूर लिखा- निश्चित रूप से. रेड्डी ने दोहराया कि तेलगांना में इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता प्रयास करेगा.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* PM मोदी का 71वां जन्मदिन, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य, 20 दिन चलेगा 'सेवा और समर्पण' अभियान
* "आइए उन्हें उपहार दें": PM मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य मंत्री ने की वैक्सीन लगवाने की अपील
* Video: "घाटी में रहने वाले सभी हिंदू कश्मीरी पंडित नहीं हैं": जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Threatens Elon Musk | Israel Gaza War | Top Headlines of the day
Topics mentioned in this article