गणेश चतुर्थी के 11 दिनों तक चलने वाले उत्सव के अंत में भगवान गणेश की विसर्जन प्रक्रिया सम्पन्न हुई. मुंबई, सूरत और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में भव्य शोभायात्राओं के माध्यम से भक्तों ने गणपति की विदाई की. बारिश के बावजूद भक्तों ने ढोल-ताशे बजाकर, गुलाल उड़ाकर गणपति की मूर्तियों का उत्साहपूर्वक विसर्जन किया.