जॉर्जियो अरमानी, फैशन इंडस्ट्री के प्रसिद्ध डिजाइनर, 91 वर्ष की आयु में निधन हो गए हैं. अरमानी ब्रांड के कपड़े उच्च गुणवत्ता वाले फैब्रिक से बनते हैं, जिनमें इटालियन ऊन और कश्मीरी रेशम शामिल हैं. अरमानी का मानना था कि उनके कपड़े केवल फैशन नहीं बल्कि क्लास और अमीरी का प्रतीक हैं.