पीटर नवारो ने सोशल मीडिया पर भारत पर रूस से तेल खरीदकर युद्ध को समर्थन देने का झूठा आरोप लगाया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने नवारो के दावे का फैक्ट चेक कर भारत के ऊर्जा सुरक्षा के उद्देश्य को सही बताया. नवारो ने फैक्ट चेक के बाद भी एलन मस्क पर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाते हुए अपने झूठे दावे दोहराए.