वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम का शानदार उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते हैं तो युद्ध का तेज बदलता स्वरूप और सैन्य शक्ति की प्रासंगिकता निश्चित है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों ने तीव्र, सटीक और निर्णायक प्रहार की क्षमता का प्रदर्शन किया.