मुंबई में दिन भर भारी बारिश के बीच हजारों श्रद्धालु गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सड़कों पर उमड़े. लालबाग के राजा की सवारी 8 km की दूरी को पार करने में करीब 20 घंटे लेती है, जो परंपरागत कारणों से धीमी रहती है. फायर ब्रिगेड के सामने लालबाग के राजा के सम्मान में फायर इंजनों की लाइट्स जलाकर, सायरन बजाकर सलामी दी जाती है.