Election Special: वोटिंग के दौरान उंगली पर लगने वाली नीली स्याही कहां से आई? ये क्यों नहीं मिटती?

What is Election Ink: पानी आधारित स्याही सिल्वर नाइट्रेट, कई तरह के डाई (रंगों) और कुछ सॉल्वैंट्स का एक कॉम्बिनेशन है. इसे लोग इलेक्शन इंक या इंडेलिबल इंक के नाम से जानते हैं. एक बार 40 सेकंड के अंदर उंगली के नाखून और त्वचा पर लागू होने पर यह करीब-करीब अमिट छाप छोड़ती है.

Election Special: वोटिंग के दौरान उंगली पर लगने वाली नीली स्याही कहां से आई? ये क्यों नहीं मिटती?

आपकी उंगली पर लगी नीली स्याही इस बात का सबूत है कि आपने किसी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपना मत दिया है.

नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में लोकतंत्र का पर्व यानी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का आगाज 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. शुक्रवार को पहले फेज के तहत कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के बाद बाएं हाथ की तर्जनी उंगली यानी Index Finger पर नीली स्याही (What is Election Ink) से एक निशान बनाया जाता है, जो लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने का भी निशान माना जाता है. आपकी उंगली पर लगी नीली स्याही इस बात का सबूत है कि आपने किसी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपना मत दिया है.  नीले रंग की स्याही को भारतीय चुनाव में शामिल करने का क्रेडिट देश के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुकुमार सेन को जाता है. 

आइए जानते हैं कब शुरू हुई इस नीली स्याही को लगाने की परंपरा? कहां बनती है ये वोटर्स स्याही? क्या इस नीली स्याही को मिटाया जा सकता है:-

क्या है इलेक्शन इंक?
पानी आधारित स्याही सिल्वर नाइट्रेट, कई तरह के डाई (रंगों) और कुछ सॉल्वैंट्स का एक कॉम्बिनेशन है. इसे लोग इलेक्शन इंक या इंडेलिबल इंक के नाम से जानते हैं. एक बार 40 सेकंड के अंदर उंगली के नाखून और त्वचा पर लागू होने पर यह करीब-करीब अमिट छाप छोड़ती है.

2024 का चुनाव 'असफल कांग्रेस मॉडल' और 'सफल BJP मॉडल' के बीच : पीएम मोदी के इंटरव्यू की अहम बातें

कौन है इस इंक के कस्टोडियन?
नई दिल्ली स्थित नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी (NPL) के केमिस्ट (रसायनज्ञ) डॉ. नाहर सिंह मौजूदा समय में इस फॉर्मूलेशन के कस्टोडियन यानी संरक्षक हैं. डॉ. सिंह कहते हैं, "यह एक रहस्य है. इलेक्शन इंक पर कभी कोई पेटेंट नहीं लिया गया, ताकि इस पर अत्यधिक गोपनीयता बनी रहे. 1962 के बाद से यह रहस्य कभी सामने नहीं आया."

नीली स्याही का विकास उस समय किया गया था, जब भारत को आजादी मिली थी. NPL के पास इस स्याही का कोई लिखित रिकॉर्ड नहीं है. कहा जाता है कि औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के रसायनज्ञ सलीमुज्जमां सिद्दीकी ने इस स्याही को बनाया था. हालांकि, वो बाद में पाकिस्तान चले गए. भारत में इस काम को उनके सहयोगियों खासतौर पर डॉ. एमएल गोयल, डॉ. बीजी माथुर और डॉ. वीडी पुरी ने आगे बढ़ाया.

इलेक्शन इंक का सबसे पहले कब हुआ इस्तेमाल?
1962 में देश में तीसरे आम चुनाव हुए. उसके बाद से सभी संसदीय चुनावों में वोट करने वाले वोटर्स को चिह्नित करने के लिए अमिट स्याही का इस्तेमाल किया गया. ऐसा दोहरे मतदान को रोकने के लिए किया जाता है.

डॉ. सिंह कहते हैं, "इस नीली स्याही को पानी, डिटर्जेंट, साबुन और अन्य सॉल्वैंट्स के प्रति प्रतिरोधी बनाया गया है. यानी आप किसी भी चीज से हाथ धो ले, ये इंक मिटेगी नहीं." डॉ. सिंह कहते हैं, "यह निशान नाखून पर कुछ हफ्तों तक रहता है. नाखून बड़ा होने पर ये धीरे-धीरे मिटने लगता है. इस स्याही से स्किन को कोई नुकसान नहीं है." 

"चुनिंदा अरबपतियों और देश की गरीब जनता के बीच का यह चुनाव" : राजस्थान के बीकानेर में राहुल गांधी

Latest and Breaking News on NDTV

कहां बनती है यह स्याही?
नीली स्याही अब दक्षिण भारत में स्थित एक कंपनी में बनाई जाती है. मैसूर पेंट एंड वार्निश लिमिटेड (MVPL) नाम की कंपनी इस स्‍याही को बनाती है. NPL ने 1962 में इस इंक का लाइसेंस और सारी जानकारी मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड कंपनी को ट्रांसफर कर दी थी. MVPL इस चुनावी स्याही को थोक में नहीं बेचती है. सिर्फ सरकार या चुनाव से जुड़ी एजेंसियों को ही इस स्याही की सप्‍लाई की जाती है.  

2024 के चुनावों के लिए कंपनी ने EC को दिए  28 लाख बोतल स्याही
2024 के चुनावों के लिए MVPL ने भारत के चुनाव आयोग को करीब 28 लाख बोतल में नीली स्याही की सप्लाई की है. इसकी कीमत 58 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 2019 के आम चुनावों में चुनाव आयोग को करीब 26000 लीटर अमिट स्याही की सप्लाई की गई थी.

सियासी किस्सा : जब मेघालय में जॉन एफ कैनेडी ने किया था एडॉल्फ हिटलर को गिरफ्तार, क्या था पूरा मामला?

MVPL के मुताबिक, ये नीली स्याही एक स्पेशल फॉर्मूलेशन है. इसमें सिल्वर नाइट्रेट होता है, जो त्वचा और नाखूनों पर रसायनों के साथ प्रतिक्रिया करके कई हफ्तों तक अर्ध-स्थायी निशान छोड़ देता है. इस स्याही में 10-18% सिल्वर नाइट्रेट और अन्य सॉल्वेंट होते हैं. सिल्वर नाइट्रेट त्वचा के लिए सुरक्षित माना जाता है.

MVPL के CEO मोहम्मद इरफान कहते हैं, ''हम लगभग एक अरब लोगों पर स्याही लगाएंगे. MVPL द्वारा विकसित अमिट स्याही के इस्तेमाल से भारत में चुनावी प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने और मतदाता धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिली है. ये चुनावों की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का एक उपकरण भी है."

इन देशों को इलेक्शन इंक की सप्लाई करती है MVPL
अब तक MVPL ने मलेशिया, कनाडा, कंबोडिया, घाना, आइवरी कोस्ट, अफगानिस्तान, तुर्की, नाइजीरिया, पापुआ न्यू गिनी, नेपाल, मेडागास्कर, नाइजीरिया, सिंगापुर, दुबई, लियोन, दक्षिण अफ्रीका, डेनमार्क, मंगोलिया समेत करीब 35 देशों में मांग पर इस नीली स्याही का निर्यात किया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सियासी किस्सा : जब मायावती ने खुदवा दिया था राजा भैया का 600 एकड़ में फैला तालाब, बनवा दिया था पक्षी विहार