8 months ago
नई दिल्ली:

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Voting : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के तहत आज 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर मतदान हुआ. रात 8 बजे तक 61.45 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. मतदान के राज्यवार आंकड़ों के अनुसार रात 8 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग असम में 75.26 प्रतिशत और सबसे कम महाराष्ट्र में 54.77 फीसदी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया. पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंगवी सहित कई दिग्गजों ने भी वोट डाला.

कई दिग्गज नेता हैं मैदान में

कुल 93 सीट पर 1351 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 120 महिलाएं शामिल हैं. इन सीटों पर किस्मत आजमा रहे दिग्गज नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) सहित कई बड़े नेता शामिल हैं. 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के लिए पात्र थे और 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 18.5 लाख कर्मी तैनात किये गए थे.

पहले दो चरण में लोकसभा (India General Elections) की 543 सीट में से 189 सीटों पर मतदान हो चुका है. चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव क्रमश: 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे. मतगणना चार जून को होगी.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Voting Highlights :

May 07, 2024 18:22 (IST)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म, 12 राज्यों की 94 सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.2% वोटिंग

May 07, 2024 17:53 (IST)

शाम 5 बजे तक 60.20 प्रतिशत वोटिंग

शाम 5 बजे तक 60.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. मतदान के राज्यवार आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग असम में 74.9 फीसदी और सबसे कम महाराष्ट्र में 53.4 फीसदी  हुई है.

May 07, 2024 17:18 (IST)

तेलंगाना में चुनाव तक 'रायथू भरोसा योजना' का भुगतान स्थगित करें : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने मंगलवार को तेलंगाना सरकार को निर्देश दिया कि वो राज्य में 13 मई को लोकसभा चुनाव होने तक 'रायथू भरोसा योजना' के तहत भुगतान स्थगित करे. तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में आयोग ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सार्वजनिक भाषणों में ये कहकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है कि योजना का भुगतान 9 मई को या उससे पहले दिया जाएगा. तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.

May 07, 2024 17:06 (IST)

कांग्रेस, इंडिया ब्लॉक संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध - सोनिया गांधी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी कर जनता से कहा है कि वो झूठ और नफरत के समर्थकों को अस्वीकार करें, सभी के उज्जवल और समान भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें. उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र के ख़तरे में होने, हमारे समाज के ताने-बाने के छिन्न-भिन्न होने पर दुख है. बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ अपराध, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया है. बीजेपी का लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना है और समावेशिता और संवाद को खारिज करना है. कांग्रेस न्याय पत्र की गारंटी, देश को एकजुट करना और गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचितों के लिए काम करना है.

May 07, 2024 16:52 (IST)

उत्तर प्रदेश में अपराह्न तीन बजे तक 46.78 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीट पर मंगलवार अपराह्न तीन बजे तक औसतन 46.78 प्रतिशत वोट पड़े. ‘वोटर टर्नआउट ऐप’ के मुताबिक अपराह्न तीन बजे तक आगरा में 47.67 प्रतिशत, एटा में 48.93, आंवला में 46.75, फतेहपुर सीकरी में 46.18, फिरोजाबाद में 47.80, बदायूं में 45.44, बरेली में 45.96, मैनपुरी में 46.80, संभल में 52.24 और हाथरस में 44.63 प्रतिशत मतदान हुआ.

May 07, 2024 16:51 (IST)

बिहार में पांच लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 46.69 प्रतिशत मतदान

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों - झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 98.6 लाख मतदाताओं में से लगभग 46.69 प्रतिशत ने मंगलवार दोपहर तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में क्रमशः 42.94, 48.36, 48.98, 46.59 और 46.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.

Advertisement
May 07, 2024 16:49 (IST)

अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे, जीएसटी में संशोधन करेंगे : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड के गुमला में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनने पर ‘अग्निवीर योनजा’ को समाप्त कर दिया जाएगा. उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में संशोधन करने और आदिवासियों के लिए अलग सरना धार्मिक संहिता लाने का भी वादा किया.

May 07, 2024 16:13 (IST)

अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने महाराष्ट्र के लातूर में डाला वोट

अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र के लातूर में अपने मताधिकार का उपयोग किया. रितेश देशमुख कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए दंपति ने लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें. रितेश देशमुख ने कहा, 'परिवार के सदस्यों को उन बुजुर्ग लोगों की मदद करनी चाहिए, जो खुद मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते. मैं अपना वोट डालने के लिए मुंबई से लातूर आया हूं.'

Advertisement
May 07, 2024 16:11 (IST)

सुप्रिया सुले ने बारामती में अजित पवार के घर जाकर उनकी मां से आशीर्वाद लिया

महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं सुप्रिया सुले ने वोट डालने के बाद मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के घर जाकर उनकी मां से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती से चौथी बार चुनाव लड़ रहीं सुले का मुकाबला उनके चचेरे भाई अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.

May 07, 2024 15:59 (IST)

आरक्षण का आधार धर्म नहीं, बल्कि सामाजिक पिछड़ापन - लालू यादव

लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री के हमले पर कहा, "आरक्षण का आधार धर्म नहीं, बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है. मंडल कमीशन हमने लागू करवाया है. क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल कमीशन और उसकी सिफ़ारिशें पढ़ी है? मंडल कमीशन में 𝟑𝟓𝟎𝟎 से अधिक पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है, जिसमें अन्य धर्मों की भी सैंकड़ों जातियों को आरक्षण मिलता है. ये हमसे बड़े और असली 𝐎𝐁𝐂 नहीं ना है? हमसे ज्यादा गरीबों, पिछड़ों और दलितों की इनको समझ नहीं है. ये लोग बस एक-दूसरे को लड़ाते हैं."

Advertisement
May 07, 2024 15:55 (IST)

मुसलमानों के आरक्षण को लेकर पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस चुप है लेकिन आज उनके एक सहयोगी दल ने INDI गठबंधन के इरादों की पुष्टि कर दी. उनके नेता जो चारा घोटाले के मामले में जेल में हैं और कोर्ट से सजा पा चुके हैं. अभी जमानत पर बाहर आए हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, सिर्फ आरक्षण नहीं, उनका कहना है कि मुसलमानों को मिलना चाहिए पूर्ण आरक्षण. इसका अर्थ क्या है? ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को मिला सारा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पूरा आरक्षण देना चाहते हैं.''

May 07, 2024 15:52 (IST)

दोपहर 3 बजे तक 50.07% वोटिंग

दोपहर 3 बजे तक 50.07 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. मतदान के राज्यवार आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल और असम में 63.1 फीसदी (दोनों राज्यों में) और सबसे कम महाराष्ट्र में 42.6 फीसदी हुई है.

Advertisement
May 07, 2024 15:43 (IST)

12 राज्यों की 94 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 50.07% वोटिंग

May 07, 2024 15:42 (IST)

मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग हुई

मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग

बैतूल - 59.63% 

भिंड - 44.18% 

भोपाल - 50.16% 

गुना - 60.16% 

ग्वालियर - 49.60%

मुरैना - 48.23%

राजगढ़ - 63.69% 

सागर - 53.08% 

विदिशा - 59.87%

May 07, 2024 15:37 (IST)

बुथ के अंदर कमल के निशान वाली पेन पर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने जताया ऐतराज

कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने गुजरात में मतदान के दौरान बुथ के अंदर कमल के निशान और भाजपा के नेता की फोटो वाली पेन रखकर बैठने पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि ये नियम है कि चुनाव चिन्ह के साथ मतदान केंद्र के अंदर कोई भी नहीं बैठ सकता है, ये क़ानून है. हमने इसको लेकर शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा का बुथ प्रतिनिधि बुथ के अंदर कमल के निशान और भाजपा के नेता की फोटो वाली पेन रखकर बैठा था और मतदाताओं को कमल का निशान दिखा रहा था.

May 07, 2024 15:09 (IST)

कर्नाटक: 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को दोपहर एक बजे तक 14 निर्वाचन क्षेत्रों में 41.59 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा. 14 निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक 45.69 प्रतिशत मतदान चिक्कोडी में दर्ज किया गया. उसके बाद शिमोगा में 44.98 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं गुलबर्ग में सबसे कम 37.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

May 07, 2024 15:03 (IST)

मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 44.61 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश में नौ लोकसभा सीटों पर मंगलवार को दोपहर एक बजे तक कुल 44.61 प्रतिशत मतदान हुआ. शुरुआती मतदाताओं में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों क्रमश: राजगढ़ और गुना से लोकसभा चुनाव लड़ने के बावजूद अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे क्योंकि सिंह भोपाल के और सिंधिया ग्वालियर के पंजीकृत मतदाता हैं.

मप्र की विदिशा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के अपने पैतृक गांव जैत में एक मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी साधना सिंह और दो बेटों के साथ वोट डाला.

May 07, 2024 14:44 (IST)

Elections 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ में एक बजे तक 46.14 फीसदी मतदान

Elections 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की शेष सात सीट पर मंगलवार अपराह्न एक बजे तक 46.14 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. मतदान के दौरान रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग की मतदान केंद्र में मौत हो गई.

May 07, 2024 14:32 (IST)

पीएम मोदी के भाई सोमाभाई मोदी मतदान के दिन हुए भावुक, मां को किया याद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी मंगलवार को अपनी दिवंगत मां हीराबा को याद करते हुए भावुक हो गए. गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत राणिप इलाके में एक मतदान केंद्र के बाहर नम आंखों के साथ सोमाभाई ने कहा, 'मेरी मां अब नहीं रहीं, लेकिन वह अब स्वर्ग से नरेन्द्रभाई को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी.'

May 07, 2024 14:19 (IST)

लोकसभा चुनाव: यूपी में 1 बजे तक 38.12 प्रतिशत मतदान

Elections 2024 Live Updates:लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीट के लिए मंगलवार अपराह्न एक बजे तक औसतन 38.12 प्रतिशत मतदान हुआ. समाजवादी पार्टी (सपा) ने बदायूं और मैनपुरी में कई स्थानों पर प्रशासन द्वारा मतदान में धांधली किए जाने के गंभीर आरोप लगाये हैं.

अपराह्न एक बजे तक आगरा में 36.89 प्रतिशत, एटा में 39.87 प्रतिशत, आंवला में 36.95 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 39.09 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 40.06 प्रतिशत, बदायूं में 34.97 प्रतिशत, बरेली में 34.93 प्रतिशत, मैनपुरी में 38.32 प्रतिशत, संभल में 42.97 प्रतिशत और हाथरस में 37.73 प्रतिशत मतदान हुआ.

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 10 सीट के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हुआ जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

May 07, 2024 14:17 (IST)

बिहार में एक बजे तक 36.69 प्रतिशत मतदान

Elections 2024 Live Updates: बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्र के 98.6 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 36.69 प्रतिशत ने मंगलवार अपराह्न एक बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न एक बजे तक झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 34.94 प्रतिशत, 38.58 प्रतिशत, 37.09 प्रतिशत, 36.84 प्रतिशत और 36.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इन सीट पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9,848 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.

May 07, 2024 14:14 (IST)

पश्चिम बंगाल: मालदा में महिलाओं ने मतदान का किया बहिष्कार

पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण की वोटिंग जारी है. मालदा में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया. वीडियो मालदा के एक मतदान केंद्र राजदौल एसएसकेपी से है.

May 07, 2024 13:52 (IST)

Elections 2024 Live Updates: विकलांग महिला ने मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट

Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Live: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में विकलांग महिला राधा ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की. 

May 07, 2024 13:41 (IST)

Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Live: तीसरे चरण में एक बजे तक 39.9 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के तहत आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. दोपहर एक बजे तक 39.9 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. 

बंगाल- 43.9 फीसदी

यूपी - 38.1 फीसदी

महाराष्ट्र- 31.6 फीसदी

असम - 45.9 फीसदी

बिहार - 36.7 फीसदी

गुजरात -  37.8 फीसदी

कर्नाटक -  41.6 फीसदी

गोवा - 49 फीसदी

छत्तसीगढ़ - 46.1

May 07, 2024 13:29 (IST)

दोनों हाथ नहीं तो पैर से युवक ने दिया अपना वोट

खेड़ा, गुजरात: #LokSabhaElections2024 के तीसरे चरण में नडियाद में विकलांग मतदाता अंकित सोनी ने अपने पैर से मतदान किया.

May 07, 2024 13:11 (IST)

छत्तीसगढ़: एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान

Elections 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के सेमली में एक मतदान केंद्र पर एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया.

May 07, 2024 13:07 (IST)

यूपी: 10 सीटों पर 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के अनुसार संभल में 29.55 फीसद, हाथरस में 26.05, आगरा में 25.87, फतेहपुर सीकरी में 27.63 फीसद, फिरोजाबाद में 24.42, मैनपुरी 25.13, एटा में 27.17, बदायूं में 26.02, आंवला में 25.98, बरेली में 23.60 फीसद मतदान हुआ है.

May 07, 2024 13:05 (IST)

गोवा: दो लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक हुआ 30.94 प्रतिशत मतदान

गोवा की दो लोकसभा सीटों पर मंगलवार को सुबह 11 बजे तक औसतन 30.94 प्रतिशत मतदान हुआ.

तटीय राज्य गोवा में उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा दोनों संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 30.94 फीसदी मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा में यह 30.31 प्रतिशत और दक्षिण गोवा में 31.56 प्रतिशत था. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 1,725 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है.

May 07, 2024 12:59 (IST)

"कर्नाटक में कांग्रेस प्रचंड बहुमत हासिल करेगी": कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को यहां अपना वोट डालने के बाद कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में प्रचंड बहुमत हासिल करेगी और इसमें ‘‘कोई संदेह नहीं’’ है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक में 14 सीट पर मतदान जारी है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे (81) अपनी पत्नी राधाबाई खरगे के साथ यहां बसवनगर में मतदान केंद्र पहुंचे और मताधिकार का इस्तेमाल किया.

May 07, 2024 12:52 (IST)

बिहार: सुबह 11 बजे तक 24.41 प्रतिशत मतदान

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्र के 98.6 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 24.41 प्रतिशत ने मंगलवार सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे बजे तक झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 22.39 प्रतिशत, 25.98 प्रतिशत, 25.97 प्रतिशत, 23.31 प्रतिशत और 24.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इन सीट पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9,848 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इन पांच सीट पर कुल 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 51 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

May 07, 2024 12:49 (IST)

प.बंगाल: मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं. इस दौरान मुर्शिदाबाद और जंगीपुर सीट पर विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए.

पार्टियों के सूत्रों ने कहा कि टीएमसी, भाजपा और कांग्रेस-माकपा गठबंधन ने मतदान के शुरुआती कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और पोलिंग एजेंटों पर हमलों को लेकर अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं. निर्वाचन आयोग (ईसी) को सुबह नौ बजे तक 182 शिकायतें मिली, जिनमें से अधिकतर मुर्शिदाबाद और जंगीपुर संसदीय क्षेत्रों से थीं.

अधिकारियों के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ.

May 07, 2024 12:46 (IST)

Lok Sabha Elections Live Updates: कर्नाटक में सुबह 11 बजे तक हुआ 25 प्रतिशत मतदान

देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी हैं, और पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 24.48 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है और यह शाम छह बजे समाप्त होगा.

चुनाव अधिकारियों ने कहा कि मतदान के पहले चार घंटों में लगभग 24.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक 27.65 प्रतिशत मतदान उत्तर कन्नड़ में दर्ज किया गया, उसके बाद शिमोगा में 27.22 प्रतिशत और सबसे कम 22.05 प्रतिशत मतदान रायचूर में दर्ज किया गया. (भाषा)

May 07, 2024 12:44 (IST)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

May 07, 2024 12:39 (IST)

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला.

May 07, 2024 12:31 (IST)

भाजपा से निष्कासित केएस ईश्वरप्पा ने डाला वोट

कर्नाटक: भाजपा से निष्कासित नेता केएस ईश्वरप्पा और उनके परिवार ने शिवमोग्गा में डाला वोट. 

May 07, 2024 12:25 (IST)

असम में सुबह 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान

असम की चार लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 27.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

May 07, 2024 12:24 (IST)

Elections 2024 Live Updates: सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम 18.18% मतदान दर्ज

तीसरे चरण के लिए मतदान महाराष्ट्र के बारामती, धाराशिव, हटकनंगले, कोल्हापुर, लातूर, माधा, रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, सांगली, सतारा और सोलापुर में चल रहा है. सभी प्रमुख दलों के कुल 258 उम्मीदवार मैदान में हैं. देखें कहां हुई कितनी वोटिंग-

लातूर में 20.74 प्रतिशत, 

सांगली में 16.61 प्रतिशत, 

बारामती में 14.64 प्रतिशत, 

हातकणंगले में 20.7 प्रतिशत, 

कोल्हापुर में 23.77 प्रतिशत, 

माधा में 15.11 प्रतिशत, 

उस्मानाबाद में 17.06 प्रतिशत, 

रायगढ़ में 17.18 प्रतिशत,

 रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 21.19 प्रतिशत, 

सतारा में 18.94 प्रतिशत और

 सोलापुर में 15.69 प्रतिशत मतदान हुआ

May 07, 2024 12:17 (IST)

प.बंगाल: सुबह 11 बजे तक चार लोकसभा सीटों पर 32.82 प्रतिशत मतदान

मंगलवार सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर 73.37 लाख मतदाताओं में से कुल 32.82 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

May 07, 2024 12:13 (IST)

"देश आगे बढ़ता रहेगा" : अहमदाबाद में वोट डालने के बाद बोले अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी

Lok Sabha Elections Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान (Lok Sabha Elections Phase 3 Voting) हो रहा है. 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें गुजरात की 26 सीटें शामिल हैं. मशहूर बिजनेसमैन और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने गुजरात के अहमदाबाद में एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. 

May 07, 2024 12:06 (IST)

मध्य प्रदेश: सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत मतदान दर्ज

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में नौ संसदीय सीटों के लिए तीसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत  मतदान दर्ज किया गया,

May 07, 2024 11:56 (IST)

UP: तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान के पहले चार घंटों में 26 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य में चल रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान हुआ.

May 07, 2024 11:53 (IST)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बारामती में मतदान, पवार Vs पावार

May 07, 2024 11:50 (IST)

Elections 2024 Live Updates: अहमदाबाद: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने डाला वोट

Lok Sabha Elections Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने वोट डाला.

May 07, 2024 11:36 (IST)

Elections 2024 Live Updates: सुबह 11 बजे तक 25.4 प्रतिशत वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 LIVE:  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के तहत आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान जारी हैं. सुबह 11 बजे तक 25.4 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.

महाराष्ट्र- 18.2 प्रतिशत 

मध्य प्रदेश -30.2 प्रतिशत 

असम- 27.3 प्रतिशत 

छत्तीसगढ़- 29.9 प्रतिशत 

गोवा -30.9 प्रतिशत 

गुजरात-24.4  प्रतिशत 

कर्नाटक- 24.5 प्रतिशत 

यूपी -26.2 प्रतिशत 

May 07, 2024 11:33 (IST)

"ये मेरा आखिरी चुनाव...": कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

Lok Sabha Election 2024 LIVE:  कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "ये मेरा आखिरी चुनाव इसलिए है क्योंकि मैं 77 साल का हो गया हूं और हम नए युवा को मौका देंगे. हमें जीतने की उम्मीद 100 प्रतिशत है.'

May 07, 2024 11:30 (IST)

अहमदाबाद: मतदान केंद्र के बाहर बुजुर्ग महिला ने पीएम को बांधी राखी

Lok Sabha Election 2024 LIVE:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में वोट डाला। इस दौरान उत्साही भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया. मतदान केंद्र पर माहौल उम्मीद और उत्साह से भरा था. लोगों ने 'जय श्री राम' के नारे के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. समर्थकों और शुभचिंतकों की भीड़ के बीच, एक बूढ़ी महिला ने पीएम मोदी को राखी बांधी.

May 07, 2024 11:25 (IST)

Lok Sabha Election 2024 LIVE: पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 15.85 प्रतिशत मतदान

Lok Sabha Election 2024 LIVE:  पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह नौ बजे तक 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ.सभी सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 73,37,651 लोगों के पास मताधिकार है. इनमें 36,12,395 महिलाएं और 154 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि चार संसदीय क्षेत्रों मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में 7,360 मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखी गयी. (भाषा)

May 07, 2024 11:17 (IST)

"जनादेश INDIA गठबंधन को मिलेगा": कांग्रेस नेता जयराम रमेश

India General Elections Live: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, " पहले दो चरण के बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि निर्णायक जनादेश INDIA गठबंधन को मिलेगा. तीसरे चरण के मतदान के बाद भी यही देखने को मिलेगा...

May 07, 2024 11:14 (IST)

Elections 2024 Live Updates: महाराष्ट्र की 11 सीट पर सुबह 9 बजे तक 6.64 प्रतिशत मतदान

Lok Sabha Elections Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीट पर मंगलवार सुबह नौ बजे तक 6.64 प्रतिशत मतदान हुआ. लातूर में 7.91 प्रतिशत, सांगली में 5.81 प्रतिशत, बारामती में 5.77 प्रतिशत, हातकणंगले में 7.55 प्रतिशत, कोल्हापुर में 8.04 प्रतिशत, माधा में 4.99 प्रतिशत, उस्मानाबाद में 5.79 प्रतिशत, रायगढ़ में 6.84 प्रतिशत, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 8.17 प्रतिशत, सतारा में सात प्रतिशत और सोलापुर में 5.92 प्रतिशत मतदान हुआ.

May 07, 2024 11:08 (IST)

बिहार: सुपौल में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी की मौत

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के दौरान बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण जारी है. इस बीच सुपौल से दुखद खबर सामने आई है. यहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्मली विधानसभा के सरायरंजन के मतदान केंद्र संख्या 163 पर मतदान शुरू होने के बाद पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

May 07, 2024 11:07 (IST)

असम की चार लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.12 प्रतिशत मतदान

असम के चार लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान के पहले दो घंटों में 81.49 लाख मतदाताओं में से करीब 10.12 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह नौ बजे तक धुबरी में सबसे अधिक 10.75 प्रतिशत मतदान हुआ. गुवाहाटी में 10.38 प्रतिशत, कोकराझार में 9.77 प्रतिशत और बारपेटा में 9.26 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को भारी बारिश होने से आज सुबह मतदान के शुरुआती घंटों में 9,516 मतदान केंद्रों के बाहर कम मतदाता दिखे. हालांकि दिन में मतदान में तेजी आने की उम्मीद है.

May 07, 2024 11:02 (IST)

BJP या.... तीसरे चरण का वोट किसे दे रहा चोट, जानें 93 सीटों पर कहां कितना प्रतिशत हो गया मतदान

Lok Sabha Election 2024 LIVE:  देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले और दूसरे चरण में 'कम वोटिंग प्रतिशत' पार्टियों की चिंता का विषय रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोटिंग प्रतिशत को लेकर जनता को समय-समय पर जागरूक करते रहे हैं. पीएम मोदी ने तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से भी आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आइए आपको बताते हैं कि 93 सीटों पर कहां कितना प्रतिशत मतदान हो रहा है..

May 07, 2024 11:01 (IST)

"ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है:" सपा उम्मीदवार डिंपल यादव

मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है."

May 07, 2024 10:59 (IST)

"उस सरकार को वोट दें जो बुनियादी ढांचे में निवेश करे": अमित शाह

Lok Sabha Phase 3 Voting Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कर्नाटक में मतदाताओं से ऐसी सरकार को वोट देने की अपील की जो राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास में निवेश करे, किसानों का समर्थन करे एवं गरीबों को न्याय दे. सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कन्नड़ में मतदाताओं से अपील की.

May 07, 2024 10:56 (IST)

Elections 2024 Live Updates: "बहुत अच्छा मतदान हो रहा है": लालू प्रसाद यादव

Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Live: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बहुत अच्छा मतदान हो रहा है....हमारे तरफ वोटिंग हो रही है...'

May 07, 2024 10:55 (IST)

गुजरात में वोट डालने के बाद मध्य प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी

गुजरात में वोट डालने के बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खरगोन पहुंचे. यहां एक चुनावों रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं... नर्मदा तट पर रहने वाले मांगने वाले को निराश नहीं करते और मैं आज आपसे मांगने आया हूं."

May 07, 2024 10:53 (IST)

"ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए:" दिल्ली के एलजी

वोट डालने के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, "मैं दिल्ली से यहां वोट डालने आया हूं. देश के अनेक भाव में एक पर्व जैसा माहौल है... वोटिंग हमारा अधिकार है और जब हम वेट नहीं करते हैं तब उस वक्त ऐसे लोग चुन कर आ जाते हैं जो देश को कमज़ोर भी कर सकते हैं. इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए,"

May 07, 2024 10:43 (IST)

Elections 2024 Live Updates: अहमदाबाद: दिल्ली के एलजी ने डाला वोट

India General Elections Live: अहमदाबाद में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

May 07, 2024 10:41 (IST)

Elections 2024 Live Updates: अखिलेश यादव, डिंपल यादव ने मतदान किया

Lok Sabha Elections Live Updates: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने मतदान किया. भाजपा ने इस सीट से जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है.

May 07, 2024 10:40 (IST)

Elections 2024 Live Updates: बिहार में पहले दो घंटे में 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Live: बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, राज्य के पांच संसदीय क्षेत्र में मतदान का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा है. पहले दो घंटे में यानी पूर्वाह्न 9 बजे तक राज्य में 10.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा सुपौल में 11.41 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि झंझारपुर में 10.41 प्रतिशत, अररिया में 10.97, मधेपुरा में 10.71 तथा खगड़िया में 10.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासकर महिलाओं और युवाओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

May 07, 2024 10:36 (IST)

Elections 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़: कुल 168 उम्मीदवार हैं मैदान में

राज्य की 11 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. तीसरे चरण में कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां सीधा मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. नक्सल प्रभावित बस्तर निर्वाचन क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) में 19 अप्रैल को तथा राज्य की तीन अन्य सीट- राजनांदगांव, कांकेर (एसटी) और महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. 

May 07, 2024 10:32 (IST)

Elections 2024 Live Updates: "शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने चाहिए": सुप्रिया सुले

वोट डालने के बाद NCP-SCP सांसद और बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा, "देश में एक सशक्त लोकतंत्र में संवधान को केंद्र में रखकर पारदर्शी तरीके से, सच को सामने रखकर चुनाव होने चाहिए. तीसरे चरण का मतदान जारी है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने चाहिए यह हमारी मांग है."

May 07, 2024 10:26 (IST)

Lok Sabha Polls Live: कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने डाला वोट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे अपनी पत्नी राधाबाई खरगे के साथ कलबुर्गी के कीर्ति प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला.

May 07, 2024 10:22 (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने डाला वोट

भोपाल: मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने चार इमली मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

May 07, 2024 10:14 (IST)

कर्नाटक: गडग-हावेरी लोकसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार बसवराज बोम्मई ने मतदान किया

हावेरी (कर्नाटक): गडग-हावेरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बसवराज बोम्मई ने मतदान बूथ संख्या 112 पर अपना वोट डाला.

May 07, 2024 10:09 (IST)

Lok Sabha Election 2024: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश और मायावती ने की लोगों से मतदान की अपील

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. इन 10 सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार शामिल हैं. वोटिंग शुरू होते ही सीएम योगी, सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. 

May 07, 2024 10:07 (IST)

"आज अहम दिन, वोट जरूर डालें..." : अमित शाह, रितेश देशमुख, शिवराज समेत इन दिग्गजों ने किया मतदान

देशभर में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. 11 राज्यों और केद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख, यूपी की सीएम आनंदी बेन पटेल समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशान विद्यालय पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला. इस दौरान पोलिंग बूथ पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहें.

May 07, 2024 10:05 (IST)

मध्य प्रदेश: सुबह 9 बजे तक 14.43 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक लगभग 14.43 प्रतिशत मतदान हुआ .

May 07, 2024 10:03 (IST)

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की 7 सीट पर मतदान जारी

छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 13.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान-

रायपुर लोकसभा में 9.78 प्रतिशत

रायगढ़ लोकसभा में 18.05 प्रतिशत

कोरबा लोकसभा में 15.54 प्रतिशत

दुर्ग लोकसभा में 13.96 प्रतिशत

बिलासपुर लोकसभा में 10.38 प्रतिशत

सरगुजा लोकसभा में 13.80 प्रतिशत

जांजगीर चांपा लोकसभा में 12.85  प्रतिशत

May 07, 2024 09:59 (IST)

कर्नाटक की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.45% मतदान हुआ

कर्नाटक में 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक अनुमानित 9.45 प्रतिशत मतदान हुआ है.

May 07, 2024 09:57 (IST)

Lok Sabha Elections Live Updates: बिहार में 9 बजे तक 10.03% मतदान

बिहार में 9 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग-

खगड़िया में 10.41 प्रतिशत मतदान

अररिया में 10.97 प्रतिशत मतदान

झंझारपुर में 6.71 प्रतिशत मतदान

सुपौल में 11.41 प्रतिशत मतदान

मधेपुरा में 10.71 प्रतिशत मतदान

May 07, 2024 09:48 (IST)

Elections 2024 Live Updates: तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत वोटिंग हुई है. आंकड़ों के अनुसार

सुबह 9 बजे तक-

मध्यप्रदेश- 14.43%

छत्तीसगढ़ -13.24%

उत्तर प्रदेश- 11.1%

बिहार -10.3%

असम-10.12%

गोवा-11.8%

गुजरात-9.9%

May 07, 2024 09:43 (IST)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने वोट डालने से पहले की पूजा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के अपने गृह गांव बगिया के लिए रवाना होने से पहले रायपुर के राम मंदिर में पूजा की. मुख्यमंत्री गृह गांव बगिया में मतदान करेंगे.

May 07, 2024 09:36 (IST)

India General Elections Live: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने लोगों से की मतदान करने की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को लोगों से लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग न केवल अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए करेंगे, बल्कि यह तय करने के लिए भी करेंगे कि क्या वे अपने संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित रखना चाहते हैं या देश को तानाशाही की ओर बढ़ते देखना चाहते हैं.

May 07, 2024 09:34 (IST)

Lok Sabha Polls Live: बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह ने कहा, "मैं देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें. आप ऐसी सरकार चुनिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो, विश्व में और हर क्षेत्र में भारत को नंबर 1 बनाना चाहती हो...गुजरात में ढाई घंटे में ही करीब 20% वोट डाल गए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो सुरक्षा और समृद्ध भी देगी एवं गरीबी से मुक्त भारत बनाएगी."

May 07, 2024 09:30 (IST)

Lok Sabha Polls Live: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने मतदान किया

महाराष्ट्र: बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले और NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने मतदान किया. NDA ने NCP की सुनेत्रा पवार को इस सीट से मैदान में उतारा है.

May 07, 2024 09:22 (IST)

Lok Sabha Elections Live Updates: शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी पर पूजा-अर्चना की

मध्य प्रदेश: विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी पर पूजा-अर्चना की.

May 07, 2024 09:17 (IST)

Elections 2024 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डाला वोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को गांधीनगर से मैदान

May 07, 2024 09:06 (IST)

Lok Sabha Elections 2024 Live: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने डाला वोट

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जमानगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे के लिए वोट डाला. कांग्रेस ने जामनगर लोकसभा सीट से जेपी मराविया को और भाजपा ने पूनमबेन मादम को मैदान में उतारा है.

May 07, 2024 08:57 (IST)

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने डाला वोट

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस सीट से भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मैदान में उतारा है.

May 07, 2024 08:54 (IST)

गोवा में लोकसभा की दो सीट के लिए मतदान जारी

गोवा की दोनों लोकसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. इन दोनों सीट पर कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.

May 07, 2024 08:50 (IST)

लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें: रितेश देशमुख

महाराष्ट्र: अभिनेता रितेश देशमुख ने वोट डालने के बाद कहा, "सभी लोगों को बाहर निकल कर मतदान करना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें, आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है..."

May 07, 2024 08:43 (IST)

विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने डाला वोट

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैंने अपना वोट डाला है. वोट लोकतंत्र की आत्तमा है, लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है. सभी को मतदान करना चाहिए. आज मैंने भी मताधिकार का प्रयोग किया है."

May 07, 2024 08:39 (IST)

अभिनेता रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख ने डाला वोट

महाराष्ट्र: अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

May 07, 2024 08:34 (IST)

मतदाता अपना अधिकार का उपयोग करें: आनंदीबेन पटेल

अहमदाबाद (गुजरात): उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, "मतदाता अपना अधिकार का उपयोग करें और भारत के निर्माण में तथा भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें."

May 07, 2024 08:32 (IST)

पश्चिम बंगाल: मतदान के दौरान हुई झड़प

मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): लोकसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण के मतदान के दौरान जंगीपुर में एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हुई.

May 07, 2024 08:28 (IST)

महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने डाला वोट

तीसरे चरण में कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे और सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिती शिंदे ने अपना वोट डाला.

May 07, 2024 08:07 (IST)

देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में दान का एक महत्व है. उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें...

May 07, 2024 07:58 (IST)

मामा Vs दादा, क्रिकेटर का डेब्यू; पारिवारिक झगड़ा: तीसरे चरण में मुख्य मुकाबला

देशभर में आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान (Lok Sabha Elections 2024) हो रहा है. इन चरण पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. मध्य प्रदेश में मामा बनाम दादा और पश्चिम बंगाल में एक राजनीतिक दिग्गज के खिलाफ एक क्रिकेटर चुनावी मैदान में है.

May 07, 2024 07:57 (IST)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मतदान किया

May 07, 2024 07:43 (IST)

Lok Sabha Elections2024: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट

बिहार: तीसरे चरण में मतदान करने के बाद भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. मैंने बिना जल-पान के मतदान कर दिया है... ये वोट भारत को शक्ति देगा और लोकतंत्र को मजबूती देगा."

May 07, 2024 07:42 (IST)

वाहाटी में वोट डालने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े लोग

May 07, 2024 07:41 (IST)

हमारा ही उम्मीदवार जीतकर आएगा: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार

महाराष्ट्र: बारामती लोकसभा क्षेत्र में मतदान देने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "हर चुनाव में जो भी उम्मीदवार हैं उनके प्रचार में काम करने वाले हर व्यक्ति को लगता है कि हमारा ही उम्मीदवार जीतकर आएगा लेकिन अभी तो शुरूआत है.

May 07, 2024 07:37 (IST)

वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे पीएम मोदी

वोट डालने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे. 

May 07, 2024 07:31 (IST)

AAP-कांग्रेस गठबंधन की पहली परीक्षा, तीसरे चरण से तय होगी आगे की डगर

गोवा और गुजरात को लेकर सबसे अधिक चर्चा इस बात की है कि यह पहली बार होगा जब इन दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस गठबंधन कर के मैदान में हैं.

May 07, 2024 07:30 (IST)

"विकसित भारत के संकल्प को आपका एक मत पूरा करेगा": BJP उम्मीदवार वीडी शर्मा

भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व में मैंने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. मैं सभी से अपील करता हूं कि आप भी अपने मत का उपयोग करें. आपका एक मत लोकतंत्र के इस महापर्व में बहुत महत्वपूर्ण है. विकसित भारत के संकल्प को आपका एक मत पूरा करेगा."

May 07, 2024 07:25 (IST)

वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंचेंगे.

May 07, 2024 07:21 (IST)

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण, रईस प्रत्याशियों का पार्टीवार विवरण

May 07, 2024 07:20 (IST)

Watch LIVE | 93 सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान, 15 घंटे लगातार कवरेज

May 07, 2024 07:17 (IST)

Third Phase Poll: क्या BJP दोहरा पाएगी अपना पिछला प्रदर्शन? देखें- कौन कितना है भारी

पिछले लोकसभा चुनाव की अगर बात करें तो इन 94 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया था. एनडीए को 79 सीटों पर जीत मिली थी. अकेले बीजेपी ने लगभग 80 प्रतिशत सफलता प्राप्त करते हुए 72 सीटों चुनाव जीता था.

May 07, 2024 07:15 (IST)

गुना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं सिंधिया

सिंधिया पहली बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपनी पारंपरिक गुना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) राजगढ़ से लोकसभा में प्रवेश करना चाह रहे हैं.

May 07, 2024 07:13 (IST)

शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास में की पूजा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के जैत गांव में अपने आवास पर पूजा की.

May 07, 2024 07:12 (IST)

India Election 2024 Phase 3 Voting: भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने वोट डाला

भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने अपना वोट डाला.

May 07, 2024 07:07 (IST)

"वोट जरूर डालें...": शिवराज सिंह चौहान

विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि चुनाव लोकतंत्र का महाउत्सव है और मतदान करना लोकतंत्र के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है और इसीलिए वोट जरूर डालें..."

May 07, 2024 07:07 (IST)

"अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें": PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।"

May 07, 2024 07:05 (IST)

तीसरे चरण में आज 12 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान

तीसरे चरण में असम (4 सीटें), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11) उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2)  सीटों पर वोटिंग हो रही है. 

May 07, 2024 07:00 (IST)

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग शुरू

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी. इस चरण में 120 महिलाओं सहित 1,300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.

May 07, 2024 06:55 (IST)

India Election 2024 Phase 3 Voting: वोटिंग से पहले मतदान केंद्र में चल रही तैयारियां

मध्य प्रदेश: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले ग्वालियर में मतदान केंद्र संख्या- 246, 247 पर तैयारियां की जा रही हैं.

May 07, 2024 06:53 (IST)

India Election 2024 Phase 3 Voting:7 बजे शुरू होगी वोटिंग

वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी.