दिल्ली में आज सरगर्मी से भरा दिन है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और उन्हें टक्कर दे रहे प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. दिल्ली में धीरे-धीरे चुनावी रण सज रहा है. वहीं मुबंई में आज नौसेना के तीन योद्धा समंदर में उतरे. पीएम मोदी की मौजूदगी मे नौसेना के डॉकयार्ड में नौसेना के आईएनएस सूरत (INS Surat), आईएनएस नीलगिरी (INS Nilgiri) और आईएनएस वाघशीर (INS Vaghsheer) राष्ट्र को समर्पित किए गए. पीएम मोदी (PM Modi) सुबह-सुबह ही दिल्ली से मुंबई में नौसेना के डॉकयार्ड पहुंचे. तीनों के कमिशनिंग के मौके पर उन्होंने चीन की इशारों में संदेश भी दिया और दुनिया को भारत का विजन समझाया कि कैसे इंडिया विस्तारवाद नहीं, विकासवाद में यकीन करता है. जानिए देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें....
अब तक की बड़ी खबरें
AAP ने बदले अपने दो उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए नरेला और हरिनगर विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार बदले हैं. नरेला से सीट से दिनेश भारद्वाज का टिकट काटकर मौजूदा विधायक शरद चौहान को टिकट दिया है. वहीं, हरिनगर सीट पर राजकुमारी ढिल्लों की जगह पर सुरिंदर सेतिया तो उतारा गया है.
मायावती ने अपने जन्मदिन पर आकाश के छोटे भाई ईशान आनंद को किया लॉन्च
मायावती ने आज अपने 69वें जन्मदिन पर अपने परिवार से एक और सदस्य को लॉन्च किया है. अब तक उनके भतीजे आकाश आनंद को ही मायावती के बाद पार्टी में सबसे ताकतवर नेता माना जाता था. पर पहली बार आकाश के छोटे भाई ईशान आनंद सार्वजनिक मंच पर सामने आए. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ईशान को अपने पास बुला कर मीडिया के सामने फोटो सेशन करवाया. इसके बाद से ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या अब ईशान की भी राजनीति में एंट्री होने वाली है. ईशान रिश्ते में मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के छोटे बेटे हैं. वे हाल में ही लंदन से कानून की पढ़ाई कर लौटे हैं. एक दौर था जब मायावती ने कहा था कि वे राजनीति में अपने परिवार से किसी को लेकर नहीं आएंगी. उनके बाद कोई दलित ही उनका उत्तराधिकारी बनेगा. लेकिन बाद में उन्होंने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बना दिया था. लेकिन कुछ ही महीनों बाद उन्हें अपरिपक्व बता कर हटा भी दिया था. पर अब आकाश फिर से बीएसपी में नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिए गए हैं. क्या ईशान को भी मायावती कोई जिम्मेदारी देने वाली हैं?
ईश्वर का अशीर्वाद, नतीजे अच्छे आएंगे... केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से भरा पर्चा
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नई दिल्ली विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ रोड शो किया.
बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी में दिया संरक्षण
सुप्रीम कोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर को फिलहाल गिरफ्तारी में संरक्षण दे दिया है. उनपर 14 फरवरी तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी.
मेटा ने मार्क जुकरबर्ग की '2024 के चुनाव' को लेकर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी
मेटा ने अपने मालिक मार्क जुकरबर्ग के 2024 के आम चुनाव को लेकर की गई टिप्पणी पर भारत सरकार से माफी मांगी है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में जो रोगन के पॉडकास्ट पर दावा किया था कि कोविड-19 के बाद कई देशों में चुनाव हुए और भारत समेत कई देशों की सरकारें गिर गईं.
AICC सचिव की याचिका पर एससी ने केंद्र और चुनाव आयोग को भेजा नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने एआईसीसी सचिव जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. रमेश ने चुनाव संचालन नियम 1961 में किए गए संशोधनों को चुनौती दी है. संशोधनों के तहत सीसीटीवी फुटेज, वेबकास्टिंग रिकॉर्डिंग और उम्मीदवारों के वीडियो फुटेज सहित इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण पर रोक लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 17 मार्च से शुरू होने वाले हफ्ते में तय की है.
क्लैट 2025 परिणाम के विरुद्ध दायर मामलों में उच्चतम न्यायालय ने नोटिस जारी किया
क्लैट, 2025 परीणाम के विरुद्ध दायर मामलों को उच्च न्यायालयों से शीर्ष अदालत में भेजने की राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने नोटिस जारी किए. क्लैट, 2025 परीक्षा को लेकर विवाद पर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह आधिकारिक फैसले के लिए मामलों को एक उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर सकता है. उच्चतम न्यायालय तीन फरवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में मामलों को हस्तांतरित करने के अनुरोध वालाी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.
लुधियाना के पास ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं
लुधियाना में खन्ना के पास दिल्ली जा रही शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के ब्रेक में आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अमृतसर-दिल्ली ट्रेन के लुधियाना रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद हुई. करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद एक कोच के ब्रेक में आग लग गई. धुआं उठता देख घबराए कुछ यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को चावा-पायल रेलवे स्टेशन पर रोका गया और आग बुझा दी गई.
ऋतुराज झा पर पूनावाला की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक समाचार चैनल पर उनकी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा को ‘‘अपशब्द’’ कहे जिसके विरोध में उनकी पार्टी दिल्ली भर में प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार को किया जाएगा. ‘आप’ सांसद ने दावा किया कि पूर्वांचल से संबंध से रखने झा को पूनावाला ने मंगलवार को एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर अपशब्द कहे.
पत्नी सुनीता के साथ मार्च करते हुए नामांकन दाखिल करने जा रहे अरविंद केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मार्च करते हुए जा रहे हैं. बता दें कि चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से होगा.
अरविंद केजरीवाल ने नामांकन दाखिल करने से पहले महर्षि वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए
INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर... पीएम मोदी ने देश को किए समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अग्रणी नौसैनिक जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर राष्ट्र को समर्पित किए.
घने कोहरे के कारण नोएडा में 2 बसों में टक्कर, कई लोग हुए घायल
अरविंद केजरीवाल पर हो सकता है अटैक, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला हो सकता है. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर बताया है कि दिल्ली चुनाव के वक्त अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं पर हमला हो सकता है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, माहौल खराब करने के लिए खालिस्तानी आतंकी दिल्ली में नेताओं पर हमला कर सकते हैं.
संभल प्रशासन ने 1978 के दंगों के 47 साल बाद तीन परिवारों को भूमि का कब्जा वापस दिलाया
उत्तर प्रदेश के संभल में आखिरकार हिंदू परिवारों की घर वापसी हो गई है. संभल जिला प्रशासन ने 1978 के दंगों के दौरान पलायन करने वाले तीन हिंदू परिवारों को उनकी भूमि का कब्जा वापस दिला दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर अतिक्रमण कर लिया था और मूल मालिकों ने प्रशासन से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी.
मुंबई के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज सुबह 8.30 बजे आईएमडी की सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
77वां सेना दिवस पर सेना प्रमुख ने सेना पदक दिए
सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने महाराष्ट्र के पुणे में आर्मी डे परेड में सेना पदक (वीरता) और अन्य पुरस्कार प्रदान किए.
कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट
भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
महाकुंभ के तीसरे दिन सुबह-सुबह श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई
प्रयागराज में 13 जनवरी - पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस कुंभ के पहले दो दिनों में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई, कल मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी.
उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोहरे की पतली परत छा गई
दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई
Video Location- यमुना ब्रिज, लक्ष्मी नगर
दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की चादर छाने से दृश्यता प्रभावित हुई है
Video Location- निरंकारी कॉलोनी
उत्तर भारत में सर्दी के और बढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की पतली चादर छाई हुई है.
दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं
उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोहरे की चादर छा गई
कोहरे में गुम हो गया दिल्ली-NCR, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो
देश की राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर जारी है. 15 जनवरी की सुबह-सुबह पूरी तरह कोहरे में लिपटी नजर आई. कोहरा इतना है कि सब कुछ उसमें गुम है. विजिबिलिटी जीरो मीटर तक गिर गई है. घर से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.