अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुरक्षित रखा

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को चुनौती देने के मामले पर सुनवाई पूरी हो गयी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को चुनौती देने के मामले पर सुनवाई पूरी हो गयी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया. हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने का ऐलान करते हुए सभी पक्षकारों से कहा है कि वो क्रिसमस की छुट्टियों से पहले लिखित दलीलें कोर्ट को दे. दिल्ली हाईकोर्ट अपने फैसले में यह तय करेगा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना सही है या फिर नही. याचिकाकर्ता ने इस योजना से जुड़े कई मुद्दे, अधिसूचना और अभ्यर्थियों के भविष्य और उस पर पड़ने वाले असर को मुद्दा बनाते हुए याचिका दाखिल की थी.

लगातार चली सुनवाई के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने इस स्कीम के बारे में कोर्ट में कहा कि यह पहली बार है कि युवा लड़कियों को भी सेना में शामिल किया जा रहा है. ASG ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सेवा में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. भाटी ने कहा कि कौशल विकास मंत्रालय भी इन अग्निकर्मियों की स्किल की मैपिंग कर रही है. IGNOU से एक MOU साइन किया गया है. इसके तहत अग्निवीरों को डिप्लोमा या 6 साल की डिग्री दी जाएगी. अग्निवीर 4 साल खत्म होने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे.

सेना में तो रसोइयों को भी जंग के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. उनके कौशल की मैपिंग की जा रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं. इसको लेकर अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. ASG ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि अग्निवीरों के लिए तीसरा पहलू वित्तीय सहायता होगा. सरकार ने मुद्रा स्कीम के तहत एक योजना पर हस्ताक्षर किया है. जिसके तहत ऋण और वित्तीय सहायता प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी. अग्निवीर योजना का बचाव करते हुए केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि देश की रक्षा का विषय संप्रभुता से जुड़ा है. सशस्त्र सुरक्षा बल को ज्यादा विस्तार मिलना चाहिए. केंद्र ने कहा कि हम इस योजना के तहत पंजीकरण का विस्तृत ब्योरा अपने हलफनामे में देंगे.

Advertisement

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि आपको बताना होगा की पंजीकरण के बाद आप अग्निवीरों को क्या क्या सुविधाएं किन किन शर्तों पर देंगे? क्या वो रोजगार और नियुक्ति कानून के तहत होंगे? हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार तो ये कह रही है कि राज्य सरकारें पुलिस सेवा में भी अग्निवीरों को आरक्षण देगी. कुछ राज्यों ने तो नियुक्ति योजनाओं की घोषणा भी कर दी हैं.
याचिकाकर्ता ने कहा कि अग्निवीर सेवा प्रशिक्षण के दौरान कोई जोखिम हुआ तो? प्रशिक्षण के मामले में रिस्क किसको ज्यादा रहेगा जवानों पर या सेना पर?  

Advertisement

हाईकोर्ट ने पूछा कि क्या सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही? याचिकाकर्ता ने कहा कि उसमें कमी आ रही है.अगर अग्निवीर सेना के साथ काम कर चुके हैं तो उन्हें सेना के गुप्त ठिकानों और राज का भी पता रहेगा. अभी तक सेना के जवान तो ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत शपथ से बंधे हुए हैं. लेकिन क्या ये भी ऐसे ही होंगे? हाईकोर्ट ने कहा कि लेकिन सरकार तो कह रही है कि वो इस बारे में काम कर रही है. याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से कहा कि इस साल अगस्त तक तो सरकार ने अपनी अग्निवीर नीति को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की थी. अब नीति का निर्णय न होने से हम पर ही असर पड़ रहा है. हमारी उम्र निकलती जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब
Topics mentioned in this article