रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जारी युद्ध ने दोनों देशों को भारी मानवीय और आर्थिक नुकसान पहुंचाया है यूक्रेन की 10 सूत्री शांति योजना में रूसी सेना की वापसी और पुरानी सीमाओं की बहाली शामिल है रूस ने यूक्रेन से पूर्वी क्षेत्रों पर दावा छोड़ने और नाटो में शामिल न होने की गारंटी जैसी कठोर शर्तें रखी हैं