3 years ago
नई दिल्ली:

Bharat Bandh Today Live Updates: किसानों के भारत बंद के आह्वान से रेलवे, हाईवे और मेट्रो सेवा पर गहरा असर पड़ा है. दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर कारों का लंबा रेला देखा गया.दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे, एनएच 9 और एनएच 24 पर भी भीषण जाम लगा. किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है. दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर को भी ब्लॉक कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने ऐहतियातन लाल किला जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने  (27 सितंबर) भारत बंद (Bharat Bandh on 27th September) का आह्वान किया था. इसका असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब जैसे उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा ह.  हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सुरक्षा कारणों से लाल किला और एक अन्य मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. किसान संगठनों ने सभी देशवासियों को बंद में शामिल होने के साथ-साथ इसे पूरी तरह से सफल बनाने की अपील की है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है. 40 से अधिक किसान संगठनों के निकाय एसकेएम ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले साल 27 सितंबर, 2020 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन किसान विरोधी काले कानूनों को मंजूरी दी थी और उन्हें लागू किया था. कल सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक देशभर में पूरी तरह से बंद रहेगा.'' राकेश टिकैत( Rakesh Tikait) ने कहा है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और एंबुलेंस समेत किसी भी आपात सेवाओं को नहीं रोका जाएगा. बंद को कांग्रेस, लेफ्ट, राजद समेत 10 से ज्यादा विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है. बिहार में राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में किसानों ने बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे (Delhi-Amritsar National Highway) को जाम कर दिया. किसान इस दौरान नारेबाजी करते दिखे. जबकि वहां ट्रकों की लंबी लाइनें लग गईं.

Bharat Bandh Updates:

Sep 27, 2021 19:09 (IST)
भारत बंद के आह्वान को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली : संयुक्त किसान मोर्चा
तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान संघों के मुख्य संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को कहा कि उसके भारत बंद के आह्वान को 23 से अधिक राज्यों में "अभूतपूर्व और ऐतिहासिक" प्रतिक्रिया मिली और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
Sep 27, 2021 17:46 (IST)
आंध्र प्रदेश में ‘भारत बंद’ का खास असर नहीं
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद का आंध्र प्रदेश में कुछ खास असर नहीं पड़ा. हालांकि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया. राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार तड़के से हो रही भारी से अत्यंत भारी बारिश का सामान्य जनजीवन के साथ ही 'भारत बंद' पर भी असर पड़ा है. तिरूपति, अनंतपुरामु और कडप्पा जैसे कुछ स्थानों पर विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया.
Sep 27, 2021 17:13 (IST)
भारत बंद: गुजरात में स्थिति लगभग शांतिपूर्ण; कुछ देर के लिए यातायात बाधित
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा सोमवार को आहूत भारत बंद के दौरान गुजरात में स्थिति काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. हालांकि राजमार्गों पर अवरोध के कारण कुछ देर तक यातायात के बाधित होने की खबरें हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Sep 27, 2021 16:59 (IST)
किसानों ने खोला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, भारत बंद का दिखा व्यापक असर, कई ट्रेनें भी करनी पड़ी रद्द
सोमवार का दिन किसानों के भारत बंद के नाम रहा. पंजाब से लेकर केरल तक भारत बंद का असर देखने को मिला, किसान सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक देशभर के कई महत्वपूर्ण हाईवे और रेल की पटरियों को जाम कर प्रदर्शन करते नज़र आए. भारत बंद की वजह से देश की राजधानी दिल्ली की तमाम सीमाओं पर ज़बरदस्त जाम रहा.
Sep 27, 2021 16:27 (IST)
असम में नहीं दिखा भारत बंद का असर
असम में सोमवार को भारत बंद का असर नहीं दिखाई दिया. सार्वजनिक परिवहन सामान्य रूप से संचालित रहा, बाजार खुले, और कार्यालयों में सामान्य उपस्थिति दर्ज की गई. बंद का समर्थन करने वाली विपक्षी कांग्रेस ने राज्य में कोई विरोध कार्यक्रम आयोजित नहीं किया.
Sep 27, 2021 14:58 (IST)
गन्ने के मूल्य को लेकर राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर साधा निशाना
Advertisement
Sep 27, 2021 14:55 (IST)
Bharat Bandh के दौरान हाजीपुर में राजद नेताओं ने महात्मा गांधी सेतु को किया जाम
Bharat Bandh Bihar news : हाजीपुर में राजद प्रदेश महासचिव सह महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन के नेतृत्व में महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया गया है. साथ हीं सुबह से हीं विभिन्न सड़कों पर समर्थक विधायक के निर्देश पर टायर जला कर सड़कों को जाम कर चुके हैं. विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा की तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद में राजद तथा महागठबंधन समर्थकों को आम जनता का सहयोग मिल रहा है.
Sep 27, 2021 14:13 (IST)
'राकेश टिकैत तालिबान की राह पर चल रहे', भानु गुट के अध्यक्ष का विवादित बयान
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के अध्यक्ष  भानु प्रताप सिंह ने सोमवार को विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)  खुद को किसानों को नेता बताते हुए भारत बंद का आह्वान करते हैं. जबकि इससे अर्थव्यवस्था और किसानों को नुकसान पहुंचता है. असल में वो Taliban की राह पर चल रहे हैं.
Advertisement
Sep 27, 2021 13:23 (IST)
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर से लौटाया
Advertisement
Sep 27, 2021 12:26 (IST)
किसानों ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष को गाजीपुर बॉर्डर से हटाया. किसानों का समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता को उल्टे पांव लौटना पड़ा


Sep 27, 2021 12:10 (IST)
Bharat Bandh दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन भी बंद किया गया
भारत बंद के दौरान सुरक्षा कारणों को देखते हुए दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद (Lal Qila  metro station closed)  कर दिया गया है. इस स्टेशन से कोई भी यात्री प्रवेश नहीं कर सकेगा और न ही यहां मेट्रो रुकेगी. लाल किला जाने वाले रास्तों को दिल्ली पुलिस पहले ही बंद कर चुकी है. 
Advertisement
Sep 27, 2021 12:07 (IST)
Bharat Bandh में किसानों ने दिल्ली हरिद्वार हाईवे बंद कराया
किसानों ने मुज़फ़्फ़रनगर के पास दिल्ली -हरिद्वार highway बंद किया. सैकड़ों किसानों ने कृषि कानूनों को वापसी को लेकर किया प्रदर्शन
Sep 27, 2021 11:21 (IST)
दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद जाने वालों के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का ट्रैफिक डायवर्जन
Bharat Bandh : दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद जाने वालों के लिए दिल्ली  पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया है. 

Sep 27, 2021 11:11 (IST)
Bharat Bandh लाल किला जाने वाले रास्तों को बंद किया गया
Sep 27, 2021 11:07 (IST)
Bharat Bandh हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेल ट्रैक पर डटे किसान
Sep 27, 2021 10:59 (IST)
Bharat Bandh के तहत पंजाब के अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान

Sep 27, 2021 10:58 (IST)
Train Cancelled : दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर रेलवे डिवीजन पर ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है, क्योंकि भारत बंद के कारण किसान रेलवे ट्रैक पर भी आंदोलन कर रहे हैं. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कहा कि अंबाला, फिरोजपुर डिवीजन पर 25 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. 

Sep 27, 2021 10:39 (IST)
दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर भीषण जाम, कारों का किलोमीटर लंबा रेला लगा
दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर भीषण जाम (Delhi Gurugram Massive Traffic Jam Bharat Bandh) , कारों का किलोमीटर लंबा रेला लगा 
Sep 27, 2021 09:59 (IST)
Bharat Bandh : भारत बंद : दिल्ली से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, 2 शताब्दी ट्रेनें भी आज नहीं चलेंगी
Bharat Bandh Trains Cancelled : किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. दिल्ली से जुड़ी कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.नई दिल्ली अमृतसर- शान ए पंजाब सुबह 6:40 नई दिल्ली से चलती थी, उसे रद्द कर दिया गया है. नई दिल्ली- मोगा और पुरानी दिल्ली- पठानकोट रद्द कर दी है. वंदे भारत एक्सप्रेस- कटरा जाने वाली- नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चली लेकिन पानीपत स्टेशन पर खड़ी है. नई दिल्ली से सुबह 7 :20 अमृतसर शताब्दी रद्द. नई दिल्ली से सुबह 7:40 बजे चलने वाली कालका शताब्दी (kalka Shatabdi Train Cancelled) रद्द.

Sep 27, 2021 09:42 (IST)
Bharat Bandh पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, लंबे आंदोलन को तैयार
Bharat Bandh पर किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि हम कृषि कानूनों के खिलाफ दस साल तक भी आंदोलन को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हमें बिना शर्त वार्ता को बुलाए तो हम कहीं भी चर्चा को तैयार हैं. 
Sep 27, 2021 09:13 (IST)
Bharat Bandh का असर : Haryana में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में किसानों ने बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसान इस दौरान नारेबाजी करते दिखे. जबकि वहां ट्रकों की लंबी लाइनें लग गईं.

Sep 27, 2021 08:52 (IST)
Bharat Bandh को लेकर बिहार के हाजीपुर में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता
Bharat Bandh को लेकर बिहार के हाजीपुर में सड़क पर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. हाजीपुर मुजफ्फरपुर रोड और महात्मा गांधी सेतु पर यातायात प्रभावित.


Sep 27, 2021 08:38 (IST)
DMRC ने पंडित राम शर्मा मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बंद किया

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने पंडित राम शर्मा मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एक्जिट बंद कर दी है. किसानों के भारत बंद (Bharat Bandh) को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Sep 27, 2021 08:06 (IST)
Bharat Bandh के समर्थन में कांग्रेस, लेफ्ट समेत तमाम दल
Bharat Bandh : किसानों ने भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस, लेफ्ट, आरजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और डीएमके समेत तमाम दल आए हैं. किसान कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर भारत बंदकर रहेहैं, जगह हाईवे और रेल ट्रैक पर किसान बैठ गए हैं.
Sep 27, 2021 07:34 (IST)
Bharat Bandh - दिल्ली पुलिस ने भारत बंद को लेकर ट्रैफिक अलर्ट जारी किया, गाजीपुर बॉर्डर बंद
Sep 27, 2021 07:10 (IST)
Bharat Bandh में किसानों ने Delhi-Meerut Expressway जाम किया
 Delhi-Meerut Expressway Blocked : किसानों (Farmers Protest) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजीपुर बॉर्डरपरजाम किया. एनएच 24 और एनएच9 (NH24 and NH9 Traffic Jam) दोनों जाम कर दिए गए हैं. दिल्ली,गाजियाबा औरनोएडा पुलिस ने पहले ही किसानों के भारत बंद को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन रूटजारी किया है. किसान कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. 

 
Sep 27, 2021 07:06 (IST)
Bharat Bandh को लेकर Ghaziabad Police ने ट्रैफिक रूट डायवर्जन जारी किया
Bharat Bandh : लोनी बॉर्डर की तरफ से दिल्ली (Delhi Traffic)  की ओर जान वाला समस्त ट्रैफिक को वाया लोनी तिराहा, टीला मोड़, भोपुरा होकर दिल्ली की तरफ भेजा जाएगा.दिल्ली की तरफ से आने वाला समस्त ट्रैफिक वाया महाराजपुर,सीमापुरी, तुलसी निकेतन से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
Sep 27, 2021 07:04 (IST)
Bharat Bandh पर मेरठ बागपत पर Traffic रूट जारी किया गया
Bharat Bandh Traffic : गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक,दुहाई पेरिफेरल टोल प्लाजा पर मेरठ की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पेरिफेरल पर नहीं चढ़ सकेंगे. समस्त ट्रैफिक वाया ए०एल०टी० चौराहा, मेरठ तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. बागपत की ओर से आने वाला समस्त ट्रैफिक दुहाई पेरिफेरल से नीचे उतार दिया जाएगा जो वाया ए०एल०टी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। दुहाई से पेरिफेरल पर कोई वाहन डासना की ओर नहीं जा सकेगा. मोदीनगर राजचौपला में मेरठ की ओर से आने वाला समस्त ट्रैफिक परतापुर मेरठ से ही (मेरठ दिल्ली) एक्सप्रेस-वे पर मोड़ दिया जाएगा. मेरठ की तरफ से आने वाला शेष ट्रैफिक कादराबाद मोददीनपुर से हापुड़ की ओर भेजा जाएगा। 

Sep 27, 2021 07:01 (IST)
Bharat Bandh को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन जारी किया गाजियाबाद पुलिस ने
Bharat bandh Traffic Route : गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि कोई भी यात्री डासना / नोएडा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. नोएडा से आने वाला ट्रैफिक गाजियाबाद की ओर उतरकर एनएच-09 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।दुहाई की तरफ से पेरिफेरल डासना की ओर ट्रैफिक नहीं आ सकेगा. वह ट्रैफिक वाया एएलटी चौराहा, मेरठ तिराहा नोएडा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. हापुड़ चुंगी / सीबीआई एकेडमी पुराना बस अड्डा की तरफ से आने वाला समस्त ट्रैफिक आर०डी०सी० फ्लाई ओवर उतार से बायें मुड़कर वाया आरडीसी, हिन्ट चौराहा अल्ट सेन्टर, बिजली घर, एनडीआरएफ होते हुए हापुड़ की तरफ जा सकेगा.
Sep 27, 2021 06:56 (IST)
Bharat Bandh को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन जारी
Bharat Bandh Traffic Route : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आज बंद को देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.  दिल्ली और एनसीआर में आज कामकाज के दिन अगर आप किसी जगह जाने की सोच रहे हैं तो ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में जरूर जान लें. गाजियाबाद में 27 सितंबर को किसान यूनियन के बंद के ऐलान को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police)  ने पेरिफेरल ,हापुड़ चुंगी, यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर सहित कई मुख्य मार्गो और चौराहों पर रूट डायवर्ट करने का आदेश दिया है. पुलिस ने इसके लिए एडवाजरी जारी है.हापुड़ और गाजियाबाद से पेरिफेरल पर ट्रैफिक नहीं चढ़ सकेगा
Sep 27, 2021 06:11 (IST)
क्या रहेगा बंद कहां रहेगी छूट

एसकेएम ने कहा कि सभी सरकारी और निजी कार्यालय, शैक्षणिक और अन्य संस्थान, दुकानें, उद्योग और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान के साथ-साथ सार्वजनिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम बंद रहेंगे. इसने कहा, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, राहत और बचाव कार्य सहित सभी आपातकालीन प्रतिष्ठानों और आवश्यक सेवाओं और व्यक्तिगत आपात स्थितियों में भाग लेने वाले लोगों को छूट दी जाएगी. (भाषा)
Sep 27, 2021 06:08 (IST)
बसपा भी किसानों के समर्थन में

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ''केन्द्र द्वारा जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से असहमत और दुखी देश के किसान इनकी वापसी की मांग को लेकर लगभग 10 महीने से पूरे देश व खासकर दिल्ली के आसपास के राज्यों में आन्दोल कर रहे हैं और उन्होंने सोमवार को 'भारत बंद' का आह्वान किया है जिसके शांतिपूर्ण आयोजन को बसपा का समर्थन.''
Sep 27, 2021 06:06 (IST)
भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस 

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता सोमवार को किसान यूनियन द्वारा आहूत किये गए शांतिपूर्ण ''भारत बंद'' को अपना पूरा समर्थन देंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ''हम अपने किसानों के अधिकार में विश्वास करते हैं और काले कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई में हम उनके साथ खड़े रहेंगे.'' वेणुगोपाल ने कहा, ''सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों, संगठन प्रमुखों से अनुरोध है कि वे देशभर में शांतिपूर्ण भारत बंद में हमारे अन्नदाता के साथ आएं.''
Topics mentioned in this article