Bharat Bandh Today Live Updates: किसानों के भारत बंद के आह्वान से रेलवे, हाईवे और मेट्रो सेवा पर गहरा असर पड़ा है. दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर कारों का लंबा रेला देखा गया.दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे, एनएच 9 और एनएच 24 पर भी भीषण जाम लगा. किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है. दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर को भी ब्लॉक कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने ऐहतियातन लाल किला जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने (27 सितंबर) भारत बंद (Bharat Bandh on 27th September) का आह्वान किया था. इसका असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब जैसे उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा ह. हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सुरक्षा कारणों से लाल किला और एक अन्य मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. किसान संगठनों ने सभी देशवासियों को बंद में शामिल होने के साथ-साथ इसे पूरी तरह से सफल बनाने की अपील की है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है. 40 से अधिक किसान संगठनों के निकाय एसकेएम ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले साल 27 सितंबर, 2020 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन किसान विरोधी काले कानूनों को मंजूरी दी थी और उन्हें लागू किया था. कल सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक देशभर में पूरी तरह से बंद रहेगा.'' राकेश टिकैत( Rakesh Tikait) ने कहा है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और एंबुलेंस समेत किसी भी आपात सेवाओं को नहीं रोका जाएगा. बंद को कांग्रेस, लेफ्ट, राजद समेत 10 से ज्यादा विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है. बिहार में राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में किसानों ने बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे (Delhi-Amritsar National Highway) को जाम कर दिया. किसान इस दौरान नारेबाजी करते दिखे. जबकि वहां ट्रकों की लंबी लाइनें लग गईं.
Bharat Bandh Updates:
तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान संघों के मुख्य संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को कहा कि उसके भारत बंद के आह्वान को 23 से अधिक राज्यों में "अभूतपूर्व और ऐतिहासिक" प्रतिक्रिया मिली और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद का आंध्र प्रदेश में कुछ खास असर नहीं पड़ा. हालांकि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया. राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार तड़के से हो रही भारी से अत्यंत भारी बारिश का सामान्य जनजीवन के साथ ही 'भारत बंद' पर भी असर पड़ा है. तिरूपति, अनंतपुरामु और कडप्पा जैसे कुछ स्थानों पर विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया.
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा सोमवार को आहूत भारत बंद के दौरान गुजरात में स्थिति काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. हालांकि राजमार्गों पर अवरोध के कारण कुछ देर तक यातायात के बाधित होने की खबरें हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सोमवार का दिन किसानों के भारत बंद के नाम रहा. पंजाब से लेकर केरल तक भारत बंद का असर देखने को मिला, किसान सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक देशभर के कई महत्वपूर्ण हाईवे और रेल की पटरियों को जाम कर प्रदर्शन करते नज़र आए. भारत बंद की वजह से देश की राजधानी दिल्ली की तमाम सीमाओं पर ज़बरदस्त जाम रहा.
असम में सोमवार को भारत बंद का असर नहीं दिखाई दिया. सार्वजनिक परिवहन सामान्य रूप से संचालित रहा, बाजार खुले, और कार्यालयों में सामान्य उपस्थिति दर्ज की गई. बंद का समर्थन करने वाली विपक्षी कांग्रेस ने राज्य में कोई विरोध कार्यक्रम आयोजित नहीं किया.
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सोमवार को विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) खुद को किसानों को नेता बताते हुए भारत बंद का आह्वान करते हैं. जबकि इससे अर्थव्यवस्था और किसानों को नुकसान पहुंचता है. असल में वो Taliban की राह पर चल रहे हैं.
भारत बंद के दौरान सुरक्षा कारणों को देखते हुए दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद (Lal Qila metro station closed) कर दिया गया है. इस स्टेशन से कोई भी यात्री प्रवेश नहीं कर सकेगा और न ही यहां मेट्रो रुकेगी. लाल किला जाने वाले रास्तों को दिल्ली पुलिस पहले ही बंद कर चुकी है.
किसानों ने मुज़फ़्फ़रनगर के पास दिल्ली -हरिद्वार highway बंद किया. सैकड़ों किसानों ने कृषि कानूनों को वापसी को लेकर किया प्रदर्शन
Bharat Bandh : दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद जाने वालों के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया है.
Bharat Bandh पर किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि हम कृषि कानूनों के खिलाफ दस साल तक भी आंदोलन को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हमें बिना शर्त वार्ता को बुलाए तो हम कहीं भी चर्चा को तैयार हैं.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में किसानों ने बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसान इस दौरान नारेबाजी करते दिखे. जबकि वहां ट्रकों की लंबी लाइनें लग गईं.
Bharat Bandh : किसानों ने भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस, लेफ्ट, आरजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और डीएमके समेत तमाम दल आए हैं. किसान कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर भारत बंदकर रहेहैं, जगह हाईवे और रेल ट्रैक पर किसान बैठ गए हैं.