विज्ञापन
Story ProgressBack
4 years ago
पटना:

Bihar Elections Result 2020: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पटना में आयोजित हुुुआ. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नेे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. गौरतलब है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में सत्‍तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने 125 सीटें हासिल कर बहुमत हासिल किया है जबकि तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व वाले महागठबंधन को 110 सीटों से से ही संतोष करना पड़ा सत्ताधारी एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने चार सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. महागठबंधन में शामिल आरजेडी (RJD) ने 75 सीटों पर, कांग्रेस (Congress) ने 19 सीटों पर, भाकपा माले (CPI ML) ने 12 सीटों पर, भाकपा (CPI) एवं माकपा (CPM) ने दो-दो सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) ने 5 सीटें, लोजपा (LJP) एवं बसपा (BSP) ने एक-एक सीट जीती है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है.

Updates: Bihar Chief Minister Nitish Kumar oath Ceremony

Nov 16, 2020 17:15 (IST)
Link Copied
Nov 16, 2020 17:15 (IST)
Link Copied
Nov 16, 2020 17:10 (IST)
Link Copied
Nov 16, 2020 17:04 (IST)
Link Copied
Nov 16, 2020 16:48 (IST)
Link Copied
Nov 16, 2020 16:46 (IST)
Link Copied
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई.

Nov 16, 2020 16:42 (IST)
Link Copied
नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. पटना में राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनियता की शपथ द‍िलाई गई.

Nov 16, 2020 16:28 (IST)
Link Copied
पटना में राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार

Nov 16, 2020 16:20 (IST)
Link Copied
Nov 16, 2020 16:13 (IST)
Link Copied
पटना में बीजेपी कार्यालय में अमित शाह का किया गया स्वागत

Nov 16, 2020 16:12 (IST)
Link Copied
75 सीटों के साथ बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी राजद ने दावा किया कि राज्य को "दो असहाय दलों द्वारा असहाय सरकार" मिल रही है.
Nov 16, 2020 15:49 (IST)
Link Copied
बीजेपी कोटे से ये बनेंगे मंत्री...
बीजेपी के कोटे से मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय मंत्री बनेंगे. इसके अलावा दो उप-मुख्यमंत्री भी बीजेपी के कोटे (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) से होंगे.
Nov 16, 2020 15:28 (IST)
Link Copied
बिहार शपथ समारोह: लगातार चौथी बार बिहार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश
नीतीश कुमार अब से कुछ देर बाद लगातार चौथी बार बिहार के सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ एनडीए गठबंधन के 14 अन्‍य मंत्री भी शपथ लेंगे.
Nov 16, 2020 14:57 (IST)
Link Copied
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट

बिहार चुनाव में एनडीए (NDA) की जीत के बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सातवीं बार और लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) पद की आज शपथ लेने जा रहे हैं. नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 4.30 बजे है. महागठबंधन की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय जनता दल ने एनडीए (NDA) पर निशाना साधते हुए नई सरकार के शपथ ग्रहण का बायकॉट किया है. साथ ही एनडीए पर चुनाव नतीजों में धांधली का आरोप लगाया है.

नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Nov 16, 2020 14:55 (IST)
Link Copied
तार किशोर के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा से खुश माता-पिता

बिहार (Bihar) में तारकिशोर प्रसाद (Tar Kishor Prasad) के उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) बनने को लेकर उनके गृह नगर में तो जश्न का माहौल है, लेकिन उनके माता-पिता भी बेटे की इस कामयाबी को लेकर बेहद खुश हैं. बिहार भाजपा (Bihar BJP) के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद के पिता गंगा प्रसाद और उनकी मां सुमित्रा देवी को भी बेटे की सफलता पर गर्व है. उन्होंने उम्मीद जताई कि तारकिशोर को जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उनका बेटा बखूबी उस पर खरा उतरेगा.

''बेटे को जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वो उस पर खरा उतरेगा'', तार किशोर के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा से खुश माता-पिता
Nov 16, 2020 14:54 (IST)
Link Copied

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, JDU के खाते से नीतीश कुमार के अलावा विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, शीला मंडल और मेवालाल चौधरी शपथ ले सकते हैं. आज पंद्रह लोग शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के अलावा दो उप मुख्यमंत्री और दोनों दल से पांच-पांच लोग शपथ लेंगे. दो उप-मुख्यमंत्री बीजेपी के कोटे (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) से होंगे. इसके अलावा हम से संतोष मांझी और वीआईपी से मुकेश मल्लाह शपथ लेंगे.  बीजेपी के कोटे से मंगल पांडेय , जीवेश मिश्रा , रामप्रीत पासवान , अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय शपथ लेंगे.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पुलिस ने किया 15 साल पहले लापता हुई महिला की हत्या का दावा, बेटे ने किया इनकार, कहा - "वो जिंदा..."
Nitish Kumar oath Ceremony Updates: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई
इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र ने 12 पत्रकारों को देवऋषि नारद सम्मान से नवाजा
Next Article
इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र ने 12 पत्रकारों को देवऋषि नारद सम्मान से नवाजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;