विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

देशभर में 106 करोड़ लोगों को आधार जारी, बचे लोग जोड़ने के लिए 'चुनौती अभियान' शुरू

देशभर में 106 करोड़ लोगों को आधार जारी, बचे लोग जोड़ने के लिए 'चुनौती अभियान' शुरू
नई दिल्‍ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 प्रतिशत व्यस्कों की आधार संख्या सुनिश्चित करने के लिए 'चुनौती अभियान' शुरू किया है.

प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि यह अभियान 15 अक्तूबर से एक महीने तक चलेगा. अभी देशभर में 106.69 करोड़ आधार संख्याएं जारी की जा चुकी हैं.

इस ताजा अभियान का लक्ष्य इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घटती-बढ़ती जनसंख्या या बचे हुए निवासियों को आधार से जोड़ना है. अभी आंकड़ों के हिसाब से व्यस्कों को पूर्ण रूप से आधार संख्या जारी किए जाने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और पंजाब शामिल हैं.

इस अभियान का लक्ष्य एक भी बचे व्यक्ति को आधार से जोड़ना है.

प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा कि यह देशभर के लोगों को आधार से पूरी तरह जोड़ने का हमारा एक प्रयास है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, आधार संख्‍या, आधार कार्ड, अजय भूषण पांडे, UIDAI, Aadhar Number, Aadhar Card, Ajay Bhushan Pandey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com