
WWE में कई बार ऐसी जबरदस्त फाइट होती हैं जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो (WWE Fight Video) रैकेल गोंजालेज और लो शिराय का भी है. इस वीडियो में WWE की इन दोनों सुपरस्टार्स को खतरनाक अंदाज में लड़ते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इस पूरी फाइट में लो शिराय पर रैकेल भारी पड़ती हैं, और उनकी बुरी तरह पिटाई करती हैं. रैकल (Raquel Gonzalez) के खतरनाक अवतार के आगे लो शिराय (Lo Shirai) के लिए टिकना मुश्किल हो जाता है.
रैकेल गोंजालेज (Raquel Gonzalez) और लो शिराय (Lo Shirai) के इस वीडियो को WWE के ऑफिशल एकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसमें पहले रैकेल जमकर शिराय की पिटाई करती हैं और फिर उन्हें उठाकर दीवार तोड़कर दूसरी तरफ फेंक देती हैं. रैकेल गोंजालेज और लो शिराय की यह फाइट फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही है. यह वीडियो WWE NXT का है.
30 वर्षीय रैकेल गोंजालेज (Raquel Gonzalez) का असली नाम विक्टोरिया गोंजालेज है. उनके पिता रिकी गोंजालेज भी प्रोफेशनल रेस्लर रह चुके हैं. जबकि लो शिराय (Lo Shirai) का असली नाम मसामी ओदाते हैं और वह जापानी रेस्लर हैं. रैकेल और शिराय WWE NXT में परफॉर्म करती हैं और दोनों की रिंग में दुश्मनी इन दिनों काफी सुर्खियों में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं