विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2022

केविन स्पेसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले एक्टर ने सुनाई आपबीती, कहा- 'मैं जमा हुआ महसूस कर रहा था'

यूएस एक्टर एंटोनी रैप ने न्यूयॉर्क में अदालत में केविन स्पेसी के खिलाफ कई बातें कही हैं.

केविन स्पेसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले एक्टर ने सुनाई आपबीती, कहा- 'मैं जमा हुआ महसूस कर रहा था'
केविन स्पेसी फोटो
नई दिल्ली:

यूएस एक्टर एंटोनी रैप ने न्यूयॉर्क में अदालत में बताया है कि केविन स्पेसी ने 1986 में एक माइनर के तौर पर जब कथित तौर पर उन्हें असॉल्ट किया था, तो वे पूरी तरह से जम गए थे. स्पेसी, जो अब 63 साल के हो चुके हैं, वे सेक्सुअल एब्यूज को लेकर दुनियाभर में चल रहे #MeToo अभियान की गिरफ्त में आने वाले और पब्लिक व्यू से दूर हो जाने वाले सितारों में से एक हैं. उन्होंने बताया कि स्पेसी ने एक इवेंट में मुलाकात के बाद उन्हें और उनके दोस्त जॉन बोरोमैन को अपने मैनहट्टन स्टूडियो में ड्रिंक के लिए बुलाया था. रैप उस वक्त 14 साल के और उनके साथी एक्टर जॉन बोरोमैन 18 साल के थे, लेकिन किसी वजह से उन्हें अकेले स्पेसी के पास जाना पड़ा था.

रैप ने बताया कि स्पेसी ने उन्हें अपने बेडरूम में बंद कर लिया था. सभी लोग जा चुके थे. उसके बाद स्पेसी ने उन्हें किसी दुल्हन की तरह अपनी बाहों में उठा लिया और बेड पर पटक दिया. इसके बाद उन्होंने उनका शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया. रैप, जो अब 50 साल के हो चुके हैं, उन्होंने सिसकते हुए बताया कि मुझे लगा कि वह वक्त बहुत लंबा हो गया था. मैं खुद को पूरी तरीके से जमा हुआ महसूस कर रहा था. मैं बाथरूम में जाकर छुप गया था. इसके बाद स्पेसी ने मुझसे कहा था कि यदि मैं जाना चाहूं तो जा सकता हूं. फिर मैं वहां से निकल गया था.

रैप ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को इस बारे में नहीं बताया, क्योंकि वे मां से इस बारे में बात नहीं करना चाहते थे. रैप के वकीलों ने फिल्म इंडस्ट्री के एंड्रयू होजमैन नाम के एक पूर्व कर्मचारी को भी अपने पहले गवाह के रूप में पेश किया, जिनका भी कथित तौर पर स्पेसी ने 1981 में यौन उत्पीड़न किया था. हाउस ऑफ कार्ड्स स्टार स्पेसी का पूरा नाम केविन स्पेसी फोवलर है. स्पेसी ने हमेशा यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: