
लॉस एंजेलिस:
यौन दुर्व्यवहार के कई आरोपों का सामना कर रहे हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी ने यौन लत से छुटकारा पाने का उपचार कराने के लिए एरिजोना के एक पुनर्वास केंद्र का दौरा किया. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, एक महीने में 36,000 लेने वाला लक्जरी क्लीनिक मशहूर हस्तियों के बीच बेहद लोकप्रिय है और इसने टाइगर वुड्स, एली मैकफर्सन, केट मॉस और सेलेना गोमेज जैसी हस्तियों का उपचार किया है.
पढ़ें: इस एक्टर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप तो किया समलैंगिक बनने का फैसला
पिछले हफ्ते यह खबर आई कि यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन भी क्लीनिक में उपचार करा रहे हैं. फीनिक्स के एक स्थानीय भोजनालय में वह छद्म वेश में नजर आए. स्पेसी (58) के प्रतिनिधि ने बताया कि उपचार के लिए वह पर्याप्त समय दे रहे हैं.
VIDEO: शक्ति कपूर से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: इस एक्टर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप तो किया समलैंगिक बनने का फैसला
पिछले हफ्ते यह खबर आई कि यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन भी क्लीनिक में उपचार करा रहे हैं. फीनिक्स के एक स्थानीय भोजनालय में वह छद्म वेश में नजर आए. स्पेसी (58) के प्रतिनिधि ने बताया कि उपचार के लिए वह पर्याप्त समय दे रहे हैं.
VIDEO: शक्ति कपूर से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं